Gautam Gambhir: सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर हेड कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बेबाक जवाब

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 28 Oct 2025, 12:35 AM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 12:40 AM

Gautam Gambhir on Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का खुलकर बचाव किया है, जो हाल के दिनों में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। गंभीर ने साफ कहा कि वह सूर्या के बल्ले से खराब प्रदर्शन को लेकर कतई चिंतित नहीं हैं।

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत ने पिछले महीने एशिया कप 2025 का खिताब जरूर जीता, लेकिन कप्तान बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। सात पारियों में उन्होंने सिर्फ 72 रन बनाए। बावजूद इसके, कोच गंभीर का मानना है कि आक्रामक सोच के साथ खेलने वाली टीमों में ऐसी अस्थिरता सामान्य बात है।

Gautam Gambhir ने सूर्यकुमार यादव पर जताया भरोसा

जियोहॉटस्टार से बातचीत में गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, “मुझे सूर्या के फॉर्म की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि हमारी टीम ड्रेसिंग रूम में अत्यधिक आक्रामक सोच के साथ खेलने के लिए प्रतिबद्ध है। जब आप इस तरह की मानसिकता के साथ उतरते हैं, तो फेल होना कोई अपराध नहीं है।”

Happy birthday, happy coach, as experienced by Gautam Gambhir, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 5th Day, October 14, 2025

उन्होंने आगे कहा, “सूर्या के लिए 30 गेंदों में 40 रन बनाना आसान है ताकि आलोचकों को जवाब मिल सके, लेकिन हमने टीम के तौर पर तय किया है कि हम डरकर नहीं खेलेंगे। अगर हमारी सोच आक्रामक है तो असफलता भी स्वीकार्य है।”

Suryakumar Yadav guides his troops, India vs Pakistan, Asia Cup final, Dubai, September 28, 2025

युवाओं के प्रदर्शन से खुश Gautam Gambhir

जहां एक ओर सूर्यकुमार यादव लगातार रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं, वहीं युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने अपने निडर अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा है। गंभीर ने कहा, “अभिषेक शर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने एशिया कप में इसे साबित किया। सूर्या जब अपनी लय में लौटेंगे, तो वह उसी आत्मविश्वास के साथ टीम की जिम्मेदारी उठाएंगे। हमारा फोकस सिर्फ व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नहीं है, बल्कि इस बात पर है कि हम टीम के तौर पर कैसे खेलते हैं। टी20 क्रिकेट में हमारे लिए कुछ रनों से ज्यादा मायने रखता है टीम का रवैया।”

Shubman Gill has a chat with Gautam Gambhir, Ahmedabad, September 30, 2025

सूर्या हैं शानदार लीडर

गंभीर (Gautam Gambhir) ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन इंसान और स्वाभाविक लीडर हैं। उन्होंने कहा, “सूर्या अच्छा व्यक्ति है और अच्छे इंसान ही अच्छे लीडर बनते हैं। मेरी भूमिका उन्हें सिर्फ मैच की सिचुएशन के अनुसार सलाह देने तक सीमित है। आखिरकार यह उनकी टीम है। सूर्या का निडर चरित्र टी20 क्रिकेट के लिए परफेक्ट है। उनका मैदान से बाहर का स्वभाव और मैदान के अंदर का आत्मविश्वास एक जैसा है। पिछले डेढ़ साल में उन्होंने इस माहौल को शानदार ढंग से बनाए रखा है।”

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे