'हद में रहो...' सीरीज जीतने के बाद भड़के कोच गौतम गंभीर, इस IPL टीम के मालिक पर फोड़ा बम; किया तीखा हमला

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वनडे सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा बयान देकर क्रिकेट जगत को हिला दिया है।

iconPublished: 06 Dec 2025, 11:40 PM
iconUpdated: 06 Dec 2025, 11:55 PM

Gautam Gambhir on Parth Jindal: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की, लेकिन मैच के बाद चर्चा गेंदबाजी या बल्लेबाजी की नहीं, बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के तीखे बयान की रही। सीरीज जीतने के बाद गंभीर ने एक ऐसा टिप्पणी की, जिसने भारतीय क्रिकेट में नए विवाद की शुरुआत कर दी है।

विशाखापट्टनम में तीसरा वनडे जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बिना नाम लिए दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल पर सीधा हमला बोला। बता दें कि जिंदल ने गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट के लिए अलग रेड-बॉल कोच नियुक्त करने की मांग की थी। गंभीर इस बयान से बेहद नाराज दिखे।

Gautam Gambhir का बयान

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, "भगवान जाने हार के बाद क्या-क्या कहा गया। एक आईपीएल टीम के मालिक ने भी स्प्लिट कोचिंग पर राय दे दी। हम किसी की सीमा में दखल नहीं देते, इसलिए जरूरी है कि लोग भी अपनी सीमा में रहें।" गंभीर का ये बयान साफ तौर पर पार्थ जिंदल की ओर इशारा करता था।

पार्थ जिंदल का पोस्ट हुआ था वायरल

पार्थ जिंदल ने टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद एक्स पर लिखा था कि ये हार इसलिए हुई क्योंकि चयनकर्ताओं ने रेड-बॉल स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि बेहतर नतीजों के लिए टेस्ट टीम के लिए अलग कोच होना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस को जन्म दिया था।

Gautam Gambhir attacks Delhi Capitals co-owner Parth Jindal after winning IND vs SA ODI series

IND vs SA वनडे सीरीज के परिणाम

  • पहला वनडे: 30 नवंबर 2025, रांची (भारत 17 रन से जीता)
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर 2025, रायपुर (दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट से जीता)
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर 2025, विशाखापट्टनम (भारत 9 विकेट से जीता)

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?