IND vs SA Final: ‘कप घर ले आओ…’ भारतीय महिला टीम को मिला पूरा सपोर्ट, गौतम गंभीर एंड कंपनी ने दी शुभकामनाएं

Women's World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मुकाबले से पहले, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने महिला टीम को पूरा सपोर्ट दिया है।

iconPublished: 01 Nov 2025, 11:17 PM
iconUpdated: 01 Nov 2025, 11:20 PM

Men's Team Support India Women's Team: आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल 02 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दोनों टीमों के पास अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है। ऐसे में पूरे देश की नजरें हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर टिकी हुई हैं।

गौतम गंभीर एंड कंपनी ने दी शुभकामनाएं

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) फाइनल से पहले भारतीय महिला टीम को देशभर से दुआएं और शुभकामनाएं मिल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेल रही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने भी वीडियो संदेश जारी कर महिलाओं को हौसला दिया।

  • टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, "इस पल का मजा लीजिए, डर के बिना खेलिए। आप पहले ही देश को गौरवान्वित कर चुकी हैं।"
  • टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "अपने खेल को उसी तरह जारी रखिए, जैसा अब तक किया है। आपने कमाल का अभियान खेला है।"
  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी महिलाओं को शांत दिमाग से मैदान पर उतरने की बात कही। उन्होंने कहा, "फाइनल हर बार नहीं मिलता, कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं। बस अपना स्वाभाविक खेल खेलिए।"
  • युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह का संदेश हल्का-फुल्का लेकिन प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा, "ट्रॉफी तो यहीं है, बस जाकर उठा लाइए!"
  • वहीं शुभमन गिल ने भावनात्मक अंदाज में कहा, "पूरा देश आपके साथ है। कप घर लेकर आइए।"

IND vs SA हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 34 वनडे मैचों में भारत ने 20 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 13 जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। वनडे वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका 6 बार भिड़े हैं और यहां 3-3 की बराबरी है। यानी फाइनल पूरी तरह टक्कर का होगा।

भारत के पास सुनहरा मौका

भारत की राह फाइनल तक बेहद प्रभावशाली रही है। सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स ने 127 नाबाद रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को आगे बढ़ाया, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक 17 विकेट चटकाए हैं।

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका भी इस बार मजबूत लय में है। कप्तान लौरा वुल्वार्ट 470 रन के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर में शामिल हैं। मरिज़ाने कैप और नोंकुलुलेको म्लाबा जैसी खिलाड़ी टीम को गहराई देती हैं।

Read More Here:

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल