Birthday 11: 6 दिसंबर का दिन क्रिकेट की दुनिया के लिए खास अहमियत रखता है, क्योंकि इस दिन कई महान खिलाड़ियों का जन्मदिन होता है। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
Birthday 11: जसप्रीत बुमराह से लेकर श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा... देखें 6 दिसंबर की बर्थडे 11
Special Birthday Playing XI: दिसंबर का महीना क्रिकेट के लिए हमेशा रोमांच और बिजी शेड्यूल से भरा हुआ है। इस दौरान दुनिया की कई बड़ी टीमें शानदार सीरीज खेलती नजर आ रही है। कहीं एशेज की ऐतिहासिक भिड़ंत चल रही है, तो दूसरी ओर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले सुर्खियों में हैं।
इसी बीच दिसंबर की एक खास तारीख 6 दिसंबर क्रिकेट फैंस के लिए अलग ही उत्साह लेकर आती है। इस दिन कई बड़े और उभरते क्रिकेट स्टार्स का जन्मदिन होता है। इसी खास मौके पर हमने उन खिलाड़ियों की एक मजेदार फैंटेसी टीम (Birthday 11) तैयार की है, जिनका जन्म 6 दिसंबर को हुआ है।
बर्थडे 11 ओपनर्स
इस बर्थडे इलेवन (Birthday 11) की ओपनिंग जोड़ी करुण नायर और पाकिस्तान के नासिर जमशेद पर आधारित है। करुण नायर की पहचान उनकी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ी 303 रनों की ऐतिहासिक पारी से बनती है, हालांकि इतने बड़े रिकॉर्ड के बावजूद उनका इंटरनेशनल सफर ज्यादा लंबा नहीं चला। वहीं जमशेद ने पाकिस्तान के लिए 68 मैच खेले और खास बात ये कि उनकी तीनों वनडे सेंचुरी भारत के खिलाफ आईं।

बर्थडे 11 मिडिल ऑर्डर
इस बर्थडे इलेवन (Birthday 11) का मिडिल ऑर्डर बेहद मजबूत नजर आता है। सबसे आगे हैं श्रेयस अय्यर, जिन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की भारी बोली मिली और जिनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंची थी। उनके साथ आयरलैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज हैरी टेक्टर हैं, जिनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स अपनी शानदार बल्लेबाजी, बेहतरीन फील्डिंग और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग से इस लाइन-अप को और मजबूत बनाते हैं।

बर्थडे 11 ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स की वजह से टीम को हमेशा बड़ी मजबूती मिलती है। इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा, इंग्लैंड के दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ और जिम्बाब्वे के सीन एरविन जैसे नाम शामिल हैं। फ्लिंटॉफ ने 2005 की एशेज सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया था, वो आज भी फैंस नहीं भूल पाए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा को मौजूदा दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। उनके नाम 7472 रन और 633 विकेट जैसे शानदार आंकड़े दर्ज हैं, जो उनकी काबिलियत खुद बता देते हैं।

Birthday 11 गेंदबाज
इस बर्थडे इलेवन (Birthday 11) की गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक दमदार भारतीय तिकड़ी निभा रही है। सबसे आगे हैं जसप्रीत बुमराह, जो अपनी तेज और सटीक गेंदबाज़ी की वजह से अपनी पीढ़ी के बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाते हैं। उनके साथ हैं आरपी सिंह, जो टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत के लिए हीरो रहे थे और अब चयनकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। तीसरे हैं युवा अंशुल कंबोज, जो अपनी बढ़िया स्विंग और तेज गति से खेल में लगातार प्रभाव छोड़ रहे हैं और आने वाले समय में बड़ा नाम बन सकते हैं।

6 दिसंबर को जन्मदिन मनाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट
- करुण नायर: 6 दिसंबर 1991
- नासिर जमशेद: 6 दिसंबर 1989
- श्रेयस अय्यर: 6 दिसंबर 1994
- हैरी टेक्टर: 6 दिसंबर 1999
- ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर): 6 दिसंबर 1996
- एंड्रयू फ्लिंटॉफ: 6 दिसंबर 1977
- रवींद्र जडेजा: 6 दिसंबर 1988
- सीन एरविन: 6 दिसंबर 1982
- जसप्रीत बुमराह: 6 दिसंबर 1993
- आरपी सिंह: 6 दिसंबर 1985
- अंशुल कंबोज: 6 दिसंबर 2000
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन