'मुझे नहीं लगता...' रोहित-कोहली को लेना चाहिए ODI से संन्यास? Sports Yaari से खास बातचीत में Anil Chaudhary ने कही दिल की बात

Anil Chaudhary Sports Yaari Exclusive Interview: हाल ही में पूर्व भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे संन्यास पर राय दी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 31 Aug 2025, 07:33 PM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 07:46 PM

Anil Chaudhary Sports Yaari Exclusive Interview: क्रिकेट के मैदान पर अपने शांत स्वभाव और सटीक फैसलों के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व भारतीय अंपायर अनिल चौधरी को भला कौन नहीं जानता। हाल ही में अनिल चौधरी ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत की।

इस दौरान पूर्व भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे संन्यास पर भी चुप्पी तोड़ी। बात करें अनिल चौधरी की तो आईपीएल 2025 में वो हरियाणवी भाषा में कमेंट्री करते भी नजर आए थे। अनिल चौधरी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार अंपायरिंग 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान की थी।

Rohit Kohli Retirement
Rohit Sharma and Virat Kohli

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट पर क्या बोले Anil Chaudhary?

पूर्व अंपायर अनिल चौधरी ने टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के ODI संन्यास के बारे में स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए कहा कि, 'ये फैसला उन दोनों का पर्सनल होना चाहिए। उनका जब तक मन करें, जब तक वो फॉर्म और फिटनेस में हैं; तब तक अगर वो खेलना चाहते हैं तो खेल सकते हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को कई मैच जिताए हैं और गेम को बहुत आगे तक लेकर गए हैं।'

Anil Chaudhary Sports Yaari Exclusive Interview
Anil Chaudhary Sports Yaari Exclusive Interview

पूर्व अंपायर अनिल चौधरी ने आगे कहा, 'ऐसे प्लेयर्स के बारे में मुझे नहीं लगता कि हम लोगों को ऐसी कोई बात सोचनी भी चाहिए। वो जितने दिन भी खेलें देश के लिए उतना ही अच्छा है।'

अनिल चौधरी का शानदार अंपायरिंग करियर

अनिल चौधरी का करियर भी काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 12 टेस्ट, 49 वनडे, 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों और 131 IPL मुकाबलों में अंपायरिंग की है। इतने मुकाबले अंपायर करने वाले वे भारत के चार सबसे अनुभवी अंपायरों में से एक हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत और अंत दोनों ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबलों से की।

Read More: Anil Chaudhary Sports Yaari Interview: 'यंग इंडिया' के नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर क्या बोले पूर्व अंपायर अनिल चौधरी?

‘उसने शुरू किया…’ दिग्वेश राठी से हुई बहस पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह

Follow Us Google News