Anil Chaudhary: पूर्व अंपायर कुछ दिन पहले टीवी के मशहूर शो CID में नजर आए थे। शो में उन्होंने एक गैंग के मेंबर का किरदार अदा किया था।
अंपायर अनिल चौधरी के पीछे पड़ी CID, इस गैंग के साथ मिलकर रच रहे थे साजिश

Anil Chaudhary In CID: भारत के दिग्गज अंपायरों में शुमार अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) हाल ही में टीवी जगत के मशहूर डिटेक्टिव शो CID में नजर आए थे। क्रिकेट के मैदान पर अंपायरिंग करने वाले अनिल ने टीवी के पर्द पर बड़ा ही खास रोल अदा किया था। फैंस को उनका यह रोल काफी पसंद भी आया था।
आपको बता दें कि सीआईडी वाले एक सीरीज लेकर आए थे, जिसमें बारबोसा गैंग और सीआईडी टीम के बीच रंजिश दिखाई गई थी। सीआईडी, बारबोसा गैंग के पीछे पड़ी थी और बारबोसा गैंग का मकसद था सीआईडी को खत्म करना। इसी सीरीज के अंदर अनिल चौधरी शो में नजर आए थे।
Anil Chaudhary बारबोसा गैंग का हिस्सा
शो में अनिल चौधरी बारबोसा गैंग का हिस्सा बने हुए थे। उनका रोल स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस था। वो एपिसोड नंबर 49 में दिखे थे। इस तरह शो में अनिल चौधरी के पीछे CID पड़ी हुई थी।
View this post on Instagram
अनिल चौधरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की था जानकारी
अनिल चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर CID के मेंबर्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। फोटो के साथ अनिल एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें वह ए. सी. पी. प्रद्युम्न का मशहूर डायलॉग 'कुछ तो गड़बड़ है' भी बोला था। इस डायलॉग में उन्होंने DRS लेने की बात भी जोड़ी थी।
अंपायरिंग को अलविदा कह चुके हैं अनिल चौधरी
गौरतलब है कि अनिल चौधरी ने आईपीएल 2025 से अंपायरिंग से संन्यास का एलान किया था। उन्होंने एक दशक से ज्यादा अंपायरिंग की। अनिल ने अंपायर के रूप में अपने करियर की शुरुआत 2013 में की थी। फिर 2025 में उन्होंने अपनी इस पारी को समाप्त किया।
View this post on Instagram
अनिल चौधरी ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 49 वनडे, 64 टी20 इंटरनेशनल और 131 आईपीएल मैचों में अंपायरिंग की। इसके अलावा उन्होंने 91 फर्स्ट क्लास और 114 लिस्ट-ए मैचों में भी अंपायरिंग की। इसके अलावा वह महिला वनडे और महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग करते नजर आए हैं।