IND vs PAK Asia Cup 2025: पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर बड़ा बयान दिया है।
IND vs PAK: क्या 'रद्द' होगा भारत-पाकिस्तान का मैच? एशिया कप मुकाबले से पहले पूर्व खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Anurag Thakur On IND vs PAK Asia Cup 2025: इन दिनों खेले जा रहे एशिया कप 2025 में 14 सितंबर, रविवार यानी कल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद तमाम भारतीय फैंस इस मुकाबले से खुश नहीं और इसे 'रद्द' करने की भा मांग कर रहे हैं। अब पूर्व खेल मंत्री और बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने मुकाबले पर बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के आखिरी द्वपक्षीय सीरीज 2012/13 में खेली गई थी। इसके बाद से दोनों टीमें सिर्फ किसी ना मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आई हैं। अनुराग ठाकुर ने भी महामुकाबले से पहले इसी पक्ष को रखा है।
IND vs PAK मैच पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?
एएनआई से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "जब एसीसी या आईसीसी के जरिए मल्टीनेशन टूर्नामेंट कराए जाते हैं, तो यह देशों के लिए उनमें हिस्सा लेना मजबूरी और जरूरत बन जाता है। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और उन्हें मैच छोड़ना पड़ेगा और दूसरी टीम को पॉइंट्स मिल जाएंगे। लेकिन, भारत द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलता है।"

IND vs PAK के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, "हमने सालों से यह फैसला लिया है कि जब तक पाकिस्तान भारत पर आतंकवादी हमले बंद नहीं कर देता, तब तक भारत उसके साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेगा।"

भारत ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत
बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ दुबई में खेला था।
मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से शानदार जीत अपने खाते में डाली थी। रन चेज करते हुए मेन इन ब्लू ने सिर्फ 4.3 ओवर में जीत हासिल कर ली थी। यह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में गेंद बचने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही थी। सूर्या ब्रिगेड ने 93 गेंदों में जीत अपने खाते में डाल ली थी।