'Asia Cup जीत सकते हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप...' पूर्व सिलेक्टर ने रिंकू, शिवम दुबे और हर्षित राणा के सिलेक्शन पर उठाए सवाल, सुनाई खरी-खोटी

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज होते ही टीम सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस के निशाने पर आ गए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 20 Aug 2025, 07:04 PM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025: 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए जैसे ही भारतीय स्क्वॉड का एलान हुआ उसमें से श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का नाम गायब दिखा। जिसके बाद से क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

एशिया कप के लिए शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बना दिया गया जो पिछले कुछ वक्त से टी20 क्रिकेट खेल भी नहीं रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और सिलेक्टर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने भारतीय सिलेक्टर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

Suryakumar Yadav And Ajit Agarkar

पूर्व सिलेक्टर का चढ़ा पारा

कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने कहा कि एशिया कप 2025 के लिए टीम सिलेक्टर्स ने जो टीम चुनी है उससे वो शायद एशिया कप तो जीत सकते हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं, जो अब सिर्फ 6 महीने दूर है। आपको बता दें कि फरवरी 2026 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसकी तैयारी के लिए एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है।

Image 28

कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने तीन प्लेयर्स पर सवाल किया, जिसमें रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा का नाम शामिल था। उन्होंने पूछा कि आखिर इन प्लेयर्स को क्या देखकर एशिया कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है। तीनों प्लेयर्स ने आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया। उन्होंने साफ कहा कि इस टीम के साथ हम एशिया कप जीत सकते हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी यही टीम रहती है तो हमें जीत नहीं मिलेगी।

Asia Cup 2025 में उपकप्तानी करेंगे शुभमन गिल

एशिया कप के लिए स्क्वॉड रिलीज होने से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे पर वो टीम में भी आए और बतौर उपकप्तान आए। टी20 फॉर्मेट में पहले उप-कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में थी, लेकिन अब गिल पर है। श्रीकांत ने इस फैसले पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।

मीडिल ऑर्डर पर भी कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने उठाए सवाल

श्रीकांत ने मीडिल ऑर्डर की बैटिंग पोजीशन पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा आखिर 5 नंबर पर कौन बैटिंग करेगा? संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से कोई एक होना चाहिए। वैसे हार्दिक 5वें नंबर पर उतरते हैं, लेकिन ऐसे में अक्षर पटेल छठे नंबर पर बल्लेबाज कर ही नहीं सकते। मुझे नहीं समझ आ रहा है कि उन्होंने शिवम दुबे को कैसे चुना। यशस्वी ने इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Krishnamachari Srikkanth
Krishnamachari Srikkanth

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

रिजर्व खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल

Read More: Asia Cup 2025 इंडियन स्क्वॉड से यशस्वी जायसवाल का नाम गायब, फिर भी यूएई जाएंगे, क्या है मामला?

‘ये ड्रामा क्यों…’ Sugar Daddy वाली टी-शर्ट पर भड़कीं धनश्री वर्मा! कोर्ट में युजवेंद्र चहल की फोटो हुई थी वायरल

Asia Cup 2025 के लिए कप्तान सूर्या ने शुभमन गिल को क्यों चुना? VIDEO में कह डाली सारी बात

Asia Cup 2025 स्क्वॉड घोषित करते वक्त सूर्यकुमार यादव ने पहनी थी ऐसी घड़ी, Photo देख हर हिन्दू को होगा गर्व

Follow Us Google News