भारत-पाकिस्तान (IND-PAK) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने सरेआम लाइन क्रॉस न करने की वॉर्निंग दे डाली।
'लाइन क्रॉस मत करना...' एशिया कप 2025 में IND-PAK मैच से पहले वसीम अकरम ने खुलेआम दी वॉर्निंग, बताया कौन जीतेगा मुकाबला?

Table of Contents
Asia Cup 2025, IND-PAK: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट का आगाज अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग के मुकाबले के साथ होगा। एशिया कप 2025 में दो चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होगा।
भारत-पाकिस्तान (IND-PAK) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने सरेआम लाइन क्रॉस न करने की वॉर्निंग दे डाली। क्या है पूरा माजरा?

IND-PAK मैच से पहले क्या बोले वसीम अकरम?
दोनों देशों के बीच बीते कुछ समय से रिश्ते और भी ज्यादा नाजुक हो गए हैं। ऐसे में ये मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होगा। भारतीय फैंस ये उम्मीद करेंगे कि इंडिया ये मैच जीते तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी फैंस पाकिस्तान के मैच जीतने की आशा करेगा। इस मुकाबले (IND-PAK) से पहले पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एशिया स्पोर्ट पर कहा,
'मुझे यकीन है कि यह मुकाबले दूसरे भारत-पाकिस्तान के मैच की तरह ही मनोरंजक होंगे। लेकिन, मैं आशा करता हूं कि खिलाड़ी और फैंस अनुशासित रहें और लाइन क्रॉस न करें।'

वसीम अकरम ने किस टीम के जीतने की भविष्यवाणी की?
वसीम अकरम ने आगे कहा, 'अगर भारतीय देशभक्त हैं और चाहते हैं कि उनकी टीम जीते, ऐसा ही पाकिस्तानी फैन भी चाहते हैं। हाल ही में भारतीय टीम बेहतर फॉर्म में रही है और वह बतौर फेवरेट स्टार्ट करेंगे। लेकिन, जो टीम अच्छे से उस दिन प्रेशर को हैंडल करेगी, वो जीतेगी।'
𝘈𝘴𝘪𝘢 𝘴𝘶𝘯𝘦𝘨𝘢 𝘕𝘢𝘺𝘦 𝘐𝘯𝘥𝘪𝘢 𝘬𝘪 𝘥𝘢𝘩𝘢𝘢𝘥 🐅
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 18, 2025
Dekhiye #AsiaCup, Sept 9 se, Sony Sports Network ke TV channels aur Sony LIV par. #SonySportsNetwork #AsiaCup2025 | @ACCMedia1 pic.twitter.com/h1xjVCVVcJ
भारत-पाकिस्तान मुकाबला
पिछली बार जब भारत-पाकिस्तान (IND-PAK) की टीमें टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने आई थी तो वो मौका टी20 वर्ल्ड कप 2024 का था और उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया था। इस बार एशिया कप 2025 में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती दिखेगी तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा की अगुवाई में खेलती दिखेगी।
अवनीत कौर ने विराट कोहली की लाइक पर तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस के बयान से चौंक गए क्रिकेट फैंस