Shahid Afridi: भारत-बांग्लादेश क्रिकेट के बीच इस वक्त तनातनी चल रही है। बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इंकार करते हुए ICC के ईमेल किया है। जिसपर आईसीसी की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। अब इन सारे मसलों के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने आईसीसी के खिलाफ जहर उगला है।
Shahid Afridi: भारत-बांग्लादेश विवाद के बीच पाकिस्तान की नापाक हरकत, शाहिद अफरीदी ने ICC के खिलाफ उगला जहर
Table of Contents
India-Bangladesh Controversy, Shahid Afridi: भारत और बांग्लादेश क्रिकेट में इस समय तनातनी का माहौल है। आईपीएल से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कई बड़े फैसले लिए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप भारत में नहीं खेलने और अपने मुकाबलों के वेन्यू भारतीय मैदानों से हटाकर श्रीलंका शिफ्ट करने के बारे में ICC को ईमेल किया।
हालांकि अभी तक आईसीसी ने बीसीबी की इस डिमांड के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ICC ने बांग्लादेश की इस डिमांड को न मानने का फैसला लिया है। अब इस विवाद में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अरीदी की एंट्री हुई है।
Shahid Afridi ने उगला ICC के खिलाफ जहर
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के समां टीवी पर इस पूरे मसले पर अपनी राय रखी। उन्होंने कड़े शब्दों में ICC के रुख की निंदा की और उससे अपनी सोच और रवैए को बदलने की हिदायत दी। शाहिद अफरीदी ने भारत- बांग्लादेश और ICC के बीच जारी तनातनी पर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
Strong words — and a clear warning. ⚠️🏏
— Sitarah Anjum Official (@SitarahAnjum) January 6, 2026
Shahid Afridi urges the #ICC to stop centring everything around India, cautioning that repeated controversies could push others away.
If the balance isn’t fixed now, who pays the long-term price?#IPL #PakistanCricket #BangladeshCricket pic.twitter.com/Y4pUMhncxT
क्या बोले Shahid Afridi?
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के मुताबिक भारत- बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद में ICC का जो रोल है, वो पूरी तरह से वर्ल्ड क्रिकेट के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में सभी देश भारत से किनारा कर लेंगे। ठीक वैसे ही जैसा कदम बांग्लादेश ने उठाया है। शाहिद अफरीदी ने जोर देते हुए कहा कि ICC का हमेशा से भारत के प्रति झुकाव रहा है। उसमें बदलाव लाने, उसे रोके जाने की जरूरत है।

बांग्लादेश ने ICC से क्या मांग की?
T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। 7 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश को अपने सभी ग्रुप मैच भारत में खेलने हैं। बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के अपने 4 मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं। 3 मैच कोलकाता में होंगे जबकि 1 मैच मुंबई में खेला जाना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से अपने इन मुकाबलों के वेन्यू को बदलने की मांग की थी, जिसे लेकर खबर है कि उसने नकार दिया है।
दुबई के रेस्टोरेंट में शुरू हुई शिखर धवन और सोफी शाइन की प्रेम कहानी, कैसे परवान चढ़ा ये इश्क? जानिए