Ramiz Raja in BPL: एक ओर जहां पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बिग बैश लीग में जमकर बेइज्जती हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज रजा की बांग्लादेश में घनघोर बेइज्जती हो गई।
बाबर-रिजवान के बाद अब रमीज रजा की बांग्लादेश में उड़ी धज्जियां, रवि शास्त्री की नकल उतारना पड़ा मंहगा; VIDEO
Table of Contents
Ramiz Raja in BPL: पाकिस्तानी प्लेयर्स की इन दिनों पूरी दुनिया में जमकर फजीहत हो रही है। बिग बैश लीग में मोहम्मद रिजवान को बीच मैदान से रिटायर्ड आउट करके ड्रेसिंग रूम बुला लिया गया, तो स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को रन लेने से इनकार कर दिया। बीबीएल के बाद अब बांग्लादेश की धरती पर पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा की घनघोर बेइज्जती हुई है।
रमीज (Ramiz Raza) बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान रवि शास्त्री के स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दर्शकों ने रमीज को इस तरह से बेइज्जत किया जो शायद वो उसे कभी भूल पाएंगे।
Ramiz Raja की हुई गनघोर बेइज्जती
दरअसल, हुआ यूं कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में रमीज रजा प्रेजेंटर की भूमिका निभा रहे थे। बीच मैदान टॉस के वक्त उन्होंने ढाका में मौजूद दर्शकों को चीयर करने की कोशिश की। रमीज ने क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाने आए फैन्स से चीयर करने के लिए कहा। हालांकि, स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों ने रमीज (Ramiz Raza) की अपील का कोई भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का मुंह पूरी तरह से उतर गया।
Ramiz Raja attempted a Ravi Shastri-style hype, but the crowd stayed unmoved. pic.twitter.com/qLFQpT5IOH
— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 19, 2026

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर हो रही बेइज्जती
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सिर्फ रमीज रजा ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के मौजूद प्लेयर्स की भी दुनियाभर में खूब बेइज्जती हो रही है। हाल ही में बिग बैश लीग में बाबर आजम को स्टीव स्मिथ ने बीच मैच में रन लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद बाबर बेहद गुस्से में बाउंड्री लाइन पर बल्ला मारते हुए पवेलियन की ओर लौटते हुए दिखाई दिए थे।
If Virat Kohli had been there instead of Babar Azam today, even Steve Smith’s father would have taken a single 🤣
— Annu (@yaduanuja) January 17, 2026
That’s what former Pakistani cricketer Basit Ali has said.
During a match in the BBL, Steve Smith refused to take a single on the last ball from Babar Azam, which has… pic.twitter.com/TF3QnAAWQv
MELBOURNE RENEGADES RETIRED OUT MOHAMMED RIZWAN
— Keshav Roy (@KeshavRoy7101) January 12, 2026
- INTERNATIONAL HUMILIATION OF RIZWAN AND PAKISTAN IN BBL 😂pic.twitter.com/7Zdz4OWeBa
वहीं, मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे मोहम्मद रिजवान को एक मैच में रिटायर्ड आउट करते हुए ड्रेसिंग रूम बुला लिया गया था। सरेआम हुई रिजवान की बेइज्जती का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
BCB और बांग्लादेशी खिलाड़ियों में तनाव
आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और प्लेयर्स के बीच इस समय काफी तनातनी का माहौल चल रहा है। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने हाल ही में टूर्नामेंट में खेलने से भी मना कर दिया था। प्लेयर्स का कहना था कि जब तक बीसीबी के निदेशक नजमुल इस्लाम को पद से नहीं हटाया जाता है तब तक वह इस लीग में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बाद बोर्ड ने प्लेयर्स की बात मानते हुए नजमुल इस्लाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
Read More: 14.28 के स्ट्राइक रेट... करो या मरो मैच में फ्लॉप हुए बाबर आजम, BBL में एक और शर्मनाक प्रदर्शन
T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस-हेजलवुड-मैक्सवेल को नहीं मिली जगह