Pakistan Player Extramarital Affair: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इन दिनों अपने 'एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर' को लेकर चर्चा में है। पाक ऑलराउंडर शोएब मलिक की राह पर चलता नजर आ रहा है।
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के जैसा होगा इस शादीशुदा पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाल? वाइफ ने लगाए गंभीर आरोप

Pakistan Player Extramarital Affair Like Sania-Shoaib: तारीख थी 20 जनवरी, 2024... जब शोएब मलिक की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट आती है, जिसमें वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के संग नजर आते हैं। यह पोस्ट पाक एक्ट्रेस के साथ कोलैब में होती है। इस पोस्ट के जरिए पता चलता कि दोनों ने शादी कर ली है और पाकिस्तानी खिलाड़ी की पूर्व पत्नी सानिया मिर्जा का धोखा मिल चुका है। अब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम भी इसी राह पर चलते नजर आ रहे हैं।
शादीशुदा इमाद वसीम इन दिनों अपने 'एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर' को लेकर चर्चा में हैं। इमाद का नाम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नाइला राजा के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी बीच पूर्व पाक ऑलराउंडर की वाइफ सानिया अशफाक ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा ही दिलचस्प मैसेज शेयर किया, जिससे दोनों के बीच सबकुछ ठीक ना होने का माजरा समझ आने लगा है।
इमाद वसीम की पत्नी का मैसेज
इमाद वसीम की वाइफ सानिया अशफाक ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "खामोशी को सहमति या सबूतों की कमी नहीं माना जाना चाहिए। मैं बस सोच-समझकर सही वक्त का चुनाव कर रही हूं।" सानिया की यह पोस्ट धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर फैल गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
View this post on Instagram
नाइला राजा रिश्ते से कर चुकी हैं इनकार (Extramarital Affair)
बता दें कि इंफ्लुएंसर नाइला राजा दुनिया के सामने इमाद वसीम के साथ किसी भी तरह का रिश्ता होने का इनकार कर चुकी हैं। उन्होंने इन अफवाहों को निराधार और गुमराह करने वाला बताया।
तीसरे बच्चे के जन्म पर भी शेयर की थी दिलचस्प पोस्ट
View this post on Instagram
गौर करने वाली बात यह है कि सानिया अशफाक ने अपने तीसरे बच्चे जयान के जन्म को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिलचस्प कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने इमाद वसीम का कोई जिक्र नहीं किया था। उन्होंने यह बताना चाहा था कि वह सबकुछ अकेले कर रही हैं। कैप्शन देते हुए सानिया अशफाक ने लिखा, "मैंने तुम्हे अपने गर्भ में अकेले 9 महीनों तक रखा। गॉड मुझे आगे के सफर के लिए और ताकत दे, जयान।"
ये क्या हुआ... क्रिस वोक्स की तूफानी गेंद से टूटा जायसवाल का बैट, बाल-बाल बचे यशस्वी; VIDEO वायरल