Imad Wasim Divorce: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अपने तलाक की खबर फैंस के साथ साझा कर दी है।
2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर का हुआ तलाक, खुद शेयर की जानकारी; 6 साल बाद रिश्ता खत्म
Imad Wasim Divorce: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का हिस्सा रहने वाले ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने अपने तलाक को लेकर फैंस के साथ दुखभरी खबर साझा की है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने 6 साल का रिश्ता खत्म कर दिया। उन्होंने अगस्त 2019 में सानिया अशफाक से शादी की थी। बता दें कि इसी साल इमाद पर अफेयर के आरोप लगे थे और अब उन्होंने तलाक की खबर पब्लिक कर दी।
बताते चलें कि इमाद वसीम और सानिया अशफाक के दो बच्चे भी हैं। उन्होंने बताया कि वह बच्चों के पिता रहेंगे। इमाद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने तलाक की जानकारी दी।
क्या बोले इमाद वसीम? (Imad Wasim)
इमाद वसीम ने अपनी पोस्ट में लिखा, "बहुत सोच-विचार करने के बाद और पिछले कुछ सालों में बार-बार होने वाले उन विवादों के कारण जिनका समाधान नहीं हो सका, मैंने तलाक के लिए अर्जी दी है। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और पुरानी कपल फोटोज को शेयर करने या इस्तेमाल करने से बचें। कृप्या आगे से उन्हें मेरी पत्नी बुलाने से भी बचें।"
Imad Wasim's Instagram post. pic.twitter.com/Zvro5D7qK9
— Sheri. (@CallMeSheri1_) December 28, 2025
झूठी खबरों के जाल में ना फंसे (Imad Wasim)
इमाद ने आगे लिखा, "मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे किसी भी भ्रामक कथन में शामिल न हों और न ही उन पर विश्वास करें। इस निजी मामले में किसी को बदनाम करने या दूसरों को इसमें शामिल करने के किसी भी प्रयास पर अगर जरूरी हुआ, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
बच्चों के बारे में क्या बोले?
आगे अपनी बात समाप्त करते हुए इमाद ने लिखा, "बच्चों के संबंध में, मैं उनका पिता बना रहूंगा और उनकी पूरी तरह से और जिम्मेदारीपूर्वक देखभाल करता रहूंगा। आपकी समझ और सम्मान के लिए धन्यवाद।"

इमाद वसीम का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि इमाद वसीम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 55 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे में उन्होंने 986 रन बनाए और 44 विकेट लिए। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 554 रन स्कोर किए और 73 विकेट चटकाए।
Read more: गौतम गंभीर की कोचिंग पर संकट? बर्खास्तगी की खबरों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, जानिए पूरा बयान
Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मुकाबला खेलते नजर आएंगे विराट कोहली, जानिए सम्पूर्ण जानकारी
Haris Rauf: पकड़ी गई हारिस रऊफ की 'चोरी'? 4K कैमरों में कैद हुई घटना; वायरल VIDEO ने बयां कर दिया सच