Ravichandran Ashwin: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विदेशी लीग ILT20 में कोई खरीदार नहीं मिला। उन्होंने अपना बेस प्राइज सबसे ज्यादा रखा था।
Ravichandran Ashwin: विदेशी लीग में अश्विन को बड़ा झटका, ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला

Ravichandran Ashwin In ILT20: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को विदेशी लीग ILT20 के ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिल सका। दुबई में हुए ऑक्शन के लिए अश्विन ने अपना बेस प्राइज एक लाख बीस हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ भारतीय रुपये) रखा था।
बता दें कि अश्विन लीग के इतिहास में सबसे महंगा बेस प्राइज रखने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि इसके बाद भी कयास यही लगाए जा रहे थे कि अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी को आराम से कोई ना कोई टीम खरीद लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Ravichandran Ashwin के अनसोल्ड रहने से फैंस हैरान
अश्विन का अनसोल्ड रहना वाकई फैंस के लिए हैरानी भरा था। उन्होंने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लिया था। अश्विन का ILT20 के लिए खुद को रजिस्टर करवाना काफी चर्चा में रहा था। आईपीएल में 5 अलग-अलग टीमों से खेलने वाले स्पिनर ने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया।

पिछले सीजन अश्विन को मिली थी मोटी रकम (Ravichandran Ashwin)
पिछले सीजन यानी 2025 के आईपीएल में अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि उनके लिए सीजन कुछ अच्छा नहीं रहा था। वह 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट ही अपने नाम कर सके थे।

बिग बैश लीग में खेलेंगे अश्विन
भले ही अश्विन को ILT20 में कोई खरीदार नहीं मिल सका, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाले बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। 14 दिसंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में अश्विन सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे। पहला मैच खेलते ही अश्विन पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो पुरुष भारतीय नेशनल टीम का हिस्सा रहे और BBL में खेला हो।
आर अश्विन का टी20 करियर
अश्विन के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने फॉर्मेट में अब तक 333 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 329 पारियों में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 317 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 139 पारियों में 1233 रन स्कोर किए हैं।