Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप की तबाही, 800 ज्यादा लोगों ने गंवाई जान; शिखर धवन का टूटा दिल!

Shikhar Dhawan On Afghanistan Earthquake: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने अफगानिस्तान में आए भूंकप से हुई तबाही पर दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।

iconPublished: 01 Sep 2025, 11:00 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 11:34 PM

Shikhar Dhawan On Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान टीम इन दिनों यूएई में खेली जा रही ट्रॉई सीरीज खेल रही है। लेकिन उनके देश में रविवार (31 अगस्त) की रात 11:47 बजे आए भूकंप ने तबाही मचा दी, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 नापी गई। इस तबाही से दुनियाभर के लोग उदास दिखाई दिए, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन भी शामिल रहे।

बता दें कि रविवार के बाद अगले दिन यानी सोमवार (01 सितंबर) को भी भूंकप आया, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। भूकंप की तबाही से अफगानिस्तान में 800 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि हजारों लोग घायल हो गए।

Afghanistan Earthquake

Afghanistan Earthquake से टूटा शिखर धवन का दिल

धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए संवेदना वक्त की। धवन ने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। इसके अलावा उन्होंने जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों के लिए दुआ की।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने पोस्ट करते हुए लिखा, "अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं उन परिवारों की सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्यारों को खो दिया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"

भारत ने भेजी मदद

बता दें कि भारत की तरफ से अफगानिस्तान की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया गया है। भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स के जरिए बताया कि कैसे भारत मदद के लिए आगे आया है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आज अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्तकी से बात की। भूकंप में हुई जान-माल की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की।"

1000 टेंट भेजे गए

आगे लिखा, "बताया गया कि भारत ने आज काबुल में 1000 परिवारों के लिए टेंट पहुंचाए हैं। भारतीय मिशन के जरिए काबुल से कुनार तक 15 टन खाने की सामग्री भी तुरंत पहुंचाई जा रही है। कल से भारत से और राहत सामग्री भेजी जाएगी।"

आगे लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए उन्होंने लिखा, "घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। भारत इस मुश्किल वक्त में अफगानिस्तान के साथ खड़ा है।"

Read more: Asia Cup 2025: टी20 वर्ल्ड कप जैसे संजू सैमसन गर्म करेंगे बेंच? एशिया कप में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

India vs Pakistan: 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, फिर कब भिड़ेंगी IND-PAK की टीम? नोट कर लीजिए तारीख

Follow Us Google News