'आपका काम सिर्फ टॉस करना नहीं...' चंड़ीगढ़ में हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने लगाई कप्तान सूर्यकुमार यादव का फटकार? नहीं चल रहा बल्ला

Suryakumar Yadav: भारत की जीत के बावजूद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के लिए सूर्या की फॉर्म बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर चिंता जताई है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Dec 2025, 11:16 AM
iconUpdated: 14 Dec 2025, 11:29 AM

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान होने के बावजूद सूर्या के बल्ले से काफी निराशाजनक पारियां देखने को मिल रही हैं। बस गनीमत इस बात की हैं कि भारत इन सभी मुकाबलों में जीत हासिल कर रहा है।

भारत की जीत के बावजूद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के लिए सूर्या की फॉर्म बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कप्तान का काम सिर्फ टॉस करना और रणनीति बनाना नहीं है बल्कि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर रन बनाना भी है।

आकाश चोपड़ा ने Suryakumar Yadav को फटकारा

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आप टीम के कप्तान हैं, लेकिन कप्तान का काम सिर्फ टॉस करना और गेंदबाजों का प्रबंधन करना नहीं है। ये सिर्फ रणनीति बनाने के बारे में नहीं है। अगर आप टॉप चार में बल्लेबाजी करते हैं, तो आपकी प्राथमिक भूमिका रन बनाना है।' उन्होंने आगे कहा, 'ये कई मैच हो गए हैं। अगर आपका औसत 17 पारियों में 14 है और स्ट्राइक रेट भी बहुत अच्छा नहीं है, आपके पास एक भी अर्धशतक नहीं है और आपने सिर्फ दो बार 25 का आंकड़ा पार किया है तो यह आईपीएल के दोनों तरफ एक समस्या रही है।'

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav का गिरता प्रदर्शन

साल 2025 में सूर्यकुमार का प्रदर्शन साधारण रहा है। उन्होंने 19 मैचों में सिर्फ 201 रन बनाए हैं, जिनका औसत 14.36 रहा है। उनका स्ट्राइक रेट भी 126.42 रहा है, जो कभी दुनिया के नंबर एक टी20ई बल्लेबाज रहे खिलाड़ी के लिए बड़ी गिरावट है। इसका एक कारण बल्लेबाजी क्रम में लगातार प्रयोग भी है क्योंकि कप्तान ने लगभग हर स्थान पर बल्लेबाजी की है। लेकिन कुछ मैचों में वह अपनी पुरानी फॉर्म की झलक भी नहीं दिखा पाए हैं।

शुभमन गिल भी हो रहे फ्लॉप

स्थिति को और जटिल बनाते हुए, शुभमन गिल का फॉर्म भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। 26 वर्षीय गिल को एशिया कप से सूर्यकुमार का डिप्टी और ओपनिंग बल्लेबाज नियुक्त किया गया था। उन्होंने अक्षर पटेल की जगह ली थी और संजू सैमसन जैसे इन-फॉर्म खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में धकेलना पड़ा था। गिल ने 14 मैचों में 23.91 के औसत से सिर्फ 263 रन बनाए हैं जिनका स्ट्राइक रेट 142.93 रहा है।

Read More: IND vs SA दूसरे टी20 में भारत की हार के बाद कोच गंभीर-हार्दिक पांड्या में हुई बहस! क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

IND vs SA: धर्मशाला में साउथ अफ्रीका से आज तक नहीं जीता भारत, तीसरे टी20 में किसका देगी पिच साथ?

IND vs SA: बल्‍लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज करेंगे कमाल, कैसा रहेगा धर्मशाला की पिच का मिजाज?