क्रिकेटर की पत्नी की 'रहस्यमयी' मौत! शॉपिंग के दौरान ली आखिरी सांस; जानें पूरा माजरा

Cricketer Wife Dies: पूर्व क्रिकेटर की पत्नी का शॉपिंग के दौरान निधन हो गया। इस खबर ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है।

iconPublished: 23 Aug 2025, 08:05 PM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 08:17 PM

Cricketer Wife Dies During Shoping: क्रिकेट जगत शोक में है। पूर्व क्रिकेटर की पत्नी का शॉपिंग के दौरान निधन हो गया, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। बताया गया कि स्टोर में खरीदारी करते वक्त वह अचानक गिर गईं, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। यह दुखद हादसा इंग्लैंड में हुआ।

स्कॉटलैंड के 64 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर डंकन पॉलीन (Duncan Pauline) की 46 वर्षीय पत्नी वियाडा पॉलीन (Wiyada Pauline) के साथ यह दुखद हादसा पेश आया। वियाडा कथित तौर पर इंग्लैंड के सरे में बुधवार को ग्रोसरी शॉपिंग के लिए निकली थीं जब उनके साथ यह हादसा हुआ। इस तरह वियाडा के शॉपिंग के दौरान आखिरी सांस ली।

आपातकालीन सेवाओं से नहीं बच सकी जान

कथित तौर पर शाम में करीब 6 बजे वियाडा पॉलीन के लिए स्टोर में आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया, लेकिन इससे उनकी जान नहीं बच सकी और उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

आपातकालीन सेवाओं के दौरान बंद किया गया स्टोर

बताया गया कि आपातकालीन सेवाओं के दौरान स्टोर और एशर हाई स्ट्रीट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। सरे पुलिस ने ही घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाओं के पहुंचने की जानकारी भी दी।

Cricketer डंकन पॉलीन को पहुंचा गहरा सदमा

पत्नी के निधन पर डंकन पॉलीन काफी गहरे सदमे में दिखाई दिए। उन्होंने 'द सन' को बयान देते हुए कहा, "वह करीब 5:15 बजे वेटरोज गई और फिर मुझे उसके एक दोस्त का कॉल आया।" उसकी दोस्त ने कहा, "मैं वहां यह सोचकर गई थी कि उसके सिर पर चोट लगी होगी, लेकिन उसका देहांत हो चुका था। जब मैं वहां पहुंची तो पुलिस ने मुझे बताया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है।"

Duncan Pauline

डंकन पॉलीन का क्रिकेटिंग करियर

गौरतलब है कि स्कॉटलैंड के डंकन पॉलीन ने अपने करियर में 1979 से 1988 के बीच 61 फर्स्ट क्लास और 46 लिस्ट-ए मैच खेले। उन्होंने स्कॉटलैंड के अलावा ग्लेमोर्गन और सरे के लिए क्रिकेट खेला। हालांकि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके।

Read more: वनडे वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, टूर्नामेंट से पहले इस जगह प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया

ICC World Cup 2027: वर्ल्ड कप का हुआ शंखनाद, इन 3 देशों में खेले जाएंगे विश्व कप के सभी मुकाबले, जानें पूरी डिटेल्स

Follow Us Google News