Damien Martyn: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन गंभीर बीमारी के बाद कोमा में चले गए।
क्रिकेट जगत में मातम! साल के अंत में आई रुला देने वाली खबर, कोमा में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का ये 'महानायक'
Australia Cricketer Damien Martyn: ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर सामने आई। कंगारू टीम के पूर्व खिलाड़ी डेमियन मार्टिन (Damien Martyn) गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल पहुंचे और रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूद वक्त में वह कोमा में हैं। दरअसल डेमियन को 'मेनिन्जाइटिस' हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बुधवार को (31 दिसंबर) को सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कंगारू टीम के लिए पूर्व खिलाड़ी की हालत नाजुक बनी हुई है। मार्टिन के दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 'द ऑस्ट्रेलियन' अखबार से बात करते हुए कहा, "उन्हें अच्छा इलाज मिल रहा है। अमांडा (उनकी पार्टनर) और उनका परिवार सभी की दुआओं के लिए आभार व्यक्त करता है।"

क्या होता है 'मेनिन्जाइटिस'? (Damien Martyn)
अगर आप भी सोच रहे हैं कि 'मेनिन्जाइटिस' बीमारी क्या होती है? तो आपको बता दें कि इसमें दिमाग और रीढ़ की हड्डी के चारों तरफ झिल्लयों में सूजन आ जाती है। यह एक गंभीर बीमारी है।
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने जताया समर्थन (Damien Martyn)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लेमहन ने डेमियन मार्टिन के प्रति अपना समर्थन जताते हुए एक्स पर लिखा, "बहुत सारा प्यार और दुआएं। मजबूत रहो और लड़ते रहो। परिवार को भी प्यार।"
Lots of love and prayers sending @damienmartyn way . Keep strong and fighting legend . Love to the family xxx 🙏 ❤️
— Darren Lehmann (@darren_lehmann) December 30, 2025
डेमियन मार्टिन का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Damien Martyn)
बात करें डेमियन मार्टिन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की, तो सबसे पहले आपको बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1992 से 2006 तक तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। मार्टिन ने कुल 67 टेस्ट, 208 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट की 165 पारियों में उन्होंने 46.37 की औसत से 4406 रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे।
इसके अलावा वनडे की 182 पारियों में बैटिंग करते हुए 40.80 की औसत से 5346 रन स्कोर किए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 37 अर्धशतक निकले। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 4 पारियों में मार्टिन ने 1 अर्धशतक की मदद से 120 रन बनाए।
IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 5-0 से किया क्लीन स्वीप, साल के आखिरी मुकाबले में दर्ज की दिलचस्प जीत