Bob Simpson: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान बॉब सिम्पसन का निधन हो गया। उन्होंने सिडनी में अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान का निधन, सिडनी में ली आखिरी सांस

Australia Former Captain Bob Simpson Dies: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान बॉब सिम्पसन का शुक्रवार (16 अगस्त) को निधन हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस दुखद खबर की जानकारी साझा की गई। इस खबर से जाहिर तौर पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सिम्पसन ने 89 साल की उम्र में जिंदगी की आखिरी सांस सिडनी में ली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट और 02 वनड खेलने वाले बॉब को शानदार स्लिप फील्डर्स में शुमार किया जाता था। सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1957 से 1978 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने टेस्ट की 111 पारियों में 46.81 की औसत से 4869 रन बनाए और 84 पारियों में 71 विकेट लिए। बाकी वनडे की 2 पारियों में 36 रन बनाए और 2 विकेट झटके।

16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू (Bob Simpson)
बता दें कि बॉब सिम्पसन ने महज 16 साल की उम्र में न्यू साउथ वेल्स के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 257 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनकी 436 पारियों में बैटिंग करते हुए 21029 रन स्कोर किए। वहीं गेंदबाजी करते हुए 349 विकेट अपनी झोली में डाले।
RIP to a true cricket legend.
— Cricket Australia (@CricketAus) August 16, 2025
A Test cricketer, captain, coach and national selector - Bob Simpson was a mighty figure in Australian cricket, giving everything to our game.
Cricket Australia extends our thoughts and sympathies to Bob’s family and friends. pic.twitter.com/U8yGeZNmCb
11 साल पहले लिया संन्यास, फिर की वापसी
सिम्पसन ने अपना करियर समाप्त होने से करीब 11 साल पहले 1968 में संन्यास का एलान कर दिया था। इस एलान तक उन्होंने अपने करियर में 50 टेस्ट खेले थे, जिसमें 23 में कप्तानी की थी। लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी करते हुए एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। 41 साल की उम्र में वह भारत के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे थे।
भारतीय दिग्गजों ने भी जताया शोक
RIP Bob Simpson .. our memories of 1999 World Cup and my stint with you in Lanchashire will always be in my heart and memories . A gentleman to the core pic.twitter.com/hcWBpEUtBP
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 16, 2025
Deeply saddened to hear about the passing of Bob Simpson. One of Australia’s most successful players & coaches, he played a vital role in shaping world cricket and also made a lasting contribution to Indian cricket during his tenure with the @BCCI
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) August 16, 2025
I fondly remember my… pic.twitter.com/8ZdsgDHCNV
गौरतलब है कि बॉब सिम्पसन के निधन पर टीम इंडिया के कई दिग्गजों ने भी शोक जाहिर किया। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुल और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सिम्पसन को लेकर पोस्ट शेयर किए। गांगुली ने उन्हें जेंटलमैन और अजहरुद्दीन वर्ल्ड क्रिकेट को शक्ल देने वाला दिग्गज कहा।
Read more: कोहली फैन ने बाबर आजम पर करवाया काला जादू? सामने आया खराब फॉर्म का कारण; VIDEO वायरल