आईपीएल 2025 में जब से ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं तब से लगातार यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर तेजी से चर्चा चल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद फैंस को यह लग रहा है कि इस खिलाड़ी को जबरदस्ती टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि वो चोटिल नहीं है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस फ्रैंचाइजी पर भी तरह-तरह के आरोप लगने शुरू हो गए।
फुटबॉल खेलते नजर आए Ruturaj Gaikwad

सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह अपने साथियों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो के बाद प्रशंसकों ने ये अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड पूरी तरह से फिट है और बहुत से प्रशंसकों ने चोट की खबर की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं।
हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि यह वायरल वीडियो क्लिप कब का है। फुटबॉल वाली यह वीडियो क्लिप ने सीएसके के फैंस के मन में यह सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि क्या फ्रेंचाइजी ने चोट के प्रभाव को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया है। वहीं अन्य लोगों का मानना है कि कोहनी की समस्या के कारण निचले शरीर की हरकतें सीमित नहीं होगी।
चोट के कारण हुए बाहर
दरअसल 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की शार्ट गेंद हाथ पर लगने के कारण ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) अपनी कोहनी चोटिल कर बैठे। हालांकि चोट के बावजूद उन्होंने दो और मैच खेले लेकिन अब उनकी चोट गंभीर है जिस बारे में सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया है और कहा है कि हमने एक्स रे कराया जो और निर्णायक रहा, जिनकी कोहनी में फ्रैक्चर का पता चला है। यही वजह है कि उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा।
हालांकि यह कहना बहुत मुश्किल है कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा। आपको बता दे की इस सीजन चेन्नई सुपर किंग का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा जो पांच मैच में चार मैच हार कर एक जीत के साथ दो अंक लेकर अंक तालिका में नवे नंबर पर है और अब हर मैच के साथ टीम के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता नजर आ रहा है।
Read Also: