क्या IPL 2025 के फाइनल में भी खिताब नहीं जीत पाएगी RCB? कप्तान Rajat Patidar के बयान से टूटा फैंस का दिल

Rajat Patidar ने टिम डेविड की फिटनेस पर दिया अपडेट, IPL 2025 फाइनल से पहले सस्पेंस कायम।

iconPublished: 02 Jun 2025, 08:50 PM
iconUpdated: 02 Jun 2025, 08:52 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कल, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह मौका आरसीबी के लिए बेहद खास है, क्योंकि टीम इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है लेकिन खिताब एक बार भी नहीं जीत सकी। अब चौथी बार किस्मत आजमाने जा रही है Rajat Patidar की कप्तानी वाली यह टीम।

हालांकि इस खिताबी जंग से पहले आरसीबी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है – टीम के स्टार फिनिशर Tim David की फिटनेस। 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में Tim David को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिसके बाद वे पिछले दो मैचों से बाहर हैं, जिनमें 29 मई को पंजाब के खिलाफ खेला गया क्वालिफायर 1 भी शामिल है।

Tim David की वापसी पर सस्पेंस, मेडिकल टीम के अपडेट का इंतज़ार

Tim David की गैरमौजूदगी के बावजूद आरसीबी ने पिछले दोनों मुकाबले जीत लिए हैं, लेकिन फाइनल जैसे बड़े मैच में उनकी उपयोगिता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस सीज़न में डेविड ने एक शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई है और अगर वे फिट नहीं होते हैं तो आरसीबी को आखिरी ओवरों में उनकी कमी खल सकती है।

Rajat Patidar ने क्या दिया बयान

आरसीबी कप्तान Rajat Patidar से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ तय नहीं है और मेडिकल टीम शाम तक स्थिति साफ करेगी। Rajat Patidar ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “डॉक्टर्स वहीं हैं, शाम तक हमें पता चल जाएगा।”

आरसीबी को न सिर्फ Tim David की फिटनेस की चिंता है बल्कि सामने वाली टीम भी बेहद मज़बूत है। श्रेयस अय्यर की अगुआई में पंजाब किंग्स ने इस सीज़न में दमदार प्रदर्शन किया है और क्वालिफायर 2 में भी उन्होंने काफी आत्मविश्वास दिखाया। ऐसे में फाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

फ़ाइनल के लिए आरसीबी की स्क्वाड

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), टिम डेविड, मयंक अग्रवाल, स्वस्तिक चिकारा, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, रोमारीयो शेफर्ड, मनोज भंडागे, मोहित राठी, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, रसिख दर, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, अभिनंदन सिंह, ब्लेसिंग मुजाराबानी

Read also: बेशुमार संपत्ति के मालिक हैं Glenn Maxwell, जाने कहां से होती है तगड़ी कमाई

Follow Us Google News