IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे टी20 मुकाबले की टॉस नहीं पाया। इसी के से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर कभी न मिटने वाला कलंक लग गया।
IND vs SA: क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, UP की राजधानी लखनऊ पर लगा कभी न मिटने वाला 'कलंक'
Table of Contents
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी बुदवार, 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन लखनऊ में घने कोहरे की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा।
इस मैच का टॉस तक नहीं हो पाया। इसी के से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर कभी न मिटने वाला कलंक लग गया। क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई इंटरनेशनल मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हुआ।
IND vs SA: कोहरे के चलते नहीं हो पाया टॉस
मैच के टॉस का सिक्का भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 पर उछाला जाना था, लेकिन कोहरे की वजह से पहले टॉस को आधे और फिर एक घंटे के लिए टाला गया। इसके बाद भी लगातार टॉस टलता रहा और 3 घंटे तक अंपायर्स ने इंस्पेक्शन किया। हालांकि, आखिर में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞: The fourth India-South Africa T20I is called off due to excessive fog.#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QWDUVFxVlP
— BCCI (@BCCI) December 17, 2025
पहली बार क्रिकेट के इतिहास में आया ऐसा दिन
इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई मुकाबला कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया है। इससे पहले किसी भी मैच को कोहरे की वजह से रद्द नहीं किया गया था। मैच के आगाज से पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई थी। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल इंजरी की वजह से चौथे टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए थे।
“Will history be created today?”
— CricVerse🌍 (@CricVerse07) December 17, 2025
If this match gets cancelled, it will create a new record — it will be the first match in history to be cancelled due to fog#INDVSSAODI #ekanastadium pic.twitter.com/3PvvBeu4y7
INDIA VS SOUTH AFRICA 4TH T20I CALLED OFF DUE TO EXCESSIVE FOG. 🤯 pic.twitter.com/hBidTq6PPC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 17, 2025
IND vs SA: टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे
पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी फिर दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने दमदार कमबैक करते हुए जीत हासिल की थी। धर्मशाला में खेले गए तीसरे मैच में सूर्या एंड कंपनी ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला अब 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
IND vs SA 4th T20 से पहले टीम इंडिया की जीत हुई पक्की! प्लेइंग XI में कमाल दिखाएगी ये 'लकी जोड़ी'