आईपीएल 2026 की नीलामी में दो करोड़ में खरीदे गए खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में तूफानी शतक जड़कर केकेआर की डील को सही साबित किया
दो करोड़ में मिला KKR को मैच विनर, ऑस्ट्रेलिया में तूफानी शतक से दिलाई टीम को जीत
Table of Contents
आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जब न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज़ फिन ऐलन को महज दो करोड़ रुपये में खरीदा, तब इसे एक सामान्य सौदा माना जा रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर फिन ऐलन ने जिस अंदाज़ में बल्ला चलाया, उसने इस डील को सीधे जैकपॉट में बदल दिया।
बिग बैश लीग में खेली गई उनकी तूफानी पारी ने न सिर्फ मैच का रुख पलट दिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि केकेआर ने भविष्य के एक बड़े मैच विनर पर दांव लगाया है। ऑस्ट्रेलिया में आया यह शतक आईपीएल से पहले केकेआर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी बनकर सामने आया है।
ऑस्ट्रेलिया में गरजा Fin Allen का बल्ला
न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर फिन ऐलन ने बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। ऐलन ने महज 53 गेंदों में 101 रन की धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उनकी इस पारी की बदौलत पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिससे मेलबर्न की टीम मैच में कभी वापसी नहीं कर सकी।

शतक में बरसे छक्के-चौके
मेलबर्न के मैदान पर पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत फिन ऐलन (Fin Allen) ने आक्रामक अंदाज़ में की। उन्होंने अपनी 101 रन की पारी में पांच चौके और आठ लंबे छक्के जड़े। उनके अलावा आरोन हार्डी ने भी तेजी से रन बटोरते हुए 22 रन बनाए।

टी20 में Fin Allen का रिकॉर्ड
फिन ऐलन (Fin Allen) अब केकेआर के लिए दो करोड़ में मिले एक बड़े मैच विनर के तौर पर उभरते दिख रहे हैं। इस आक्रामक ओपनर ने अब तक 168 टी20 मुकाबलों में 28.91 की औसत से 4,626 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद अब सभी की निगाहें आईपीएल 2026 पर टिकी हैं, जहां फिन ऐलन केकेआर के लिए इसी आक्रामक अंदाज़ को दोहराने की कोशिश करेंगे।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन