बाप-बेटे की जोड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया धमाल, साथ-साथ किया डेब्यू

टिमोर-लेस्ते के सुहैल सत्तार और उनके बेटे यह्या सुहैल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साथ डेब्यू कर इतिहास रचा। यह पुरुष क्रिकेट इतिहास की पहली पिता-पुत्र की जोड़ी है जिसने एक ही मैच में एक साथ खेला।

iconPublished: 08 Nov 2025, 09:24 PM
iconUpdated: 08 Nov 2025, 09:32 PM

Father Son Duo: क्रिकेट की दुनिया में आए दिन कोई न कोई नया किस्सा सुर्खियां बनाता है, लेकिन इस बार जो हुआ वह इतिहास में दर्ज हो गया। टिमोर-लेस्ते के 50 वर्षीय सुहैल सत्तार और उनके 17 वर्षीय बेटे यह्या सुहैल ने मिलकर वह कर दिखाया जो आज तक किसी ने नहीं किया था, दोनों ने एक ही इंटरनेशनल मैच में साथ डेब्यू करके रिकॉर्ड बना दिया।

6 नवंबर 2025 को इंडोनेशिया के बाली में खेले गए मुकाबले में यह पिता-पुत्र की जोड़ी पहली बार किसी इंटरनेशनल टीम के लिए साथ मैदान पर उतरी। हालांकि यह ऐतिहासिक पल टीम के लिए आसान नहीं रहा। दक्षिण-पूर्व एशियाई देश टिमोर-लेस्ते ने इंडोनेशिया के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में सिर्फ 61 रन बनाए और 10 विकेट से हार का सामना किया।

Father Son Duo: सुहैल और यह्या सुहैल ने मिलकर बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

टिमोर-लेस्ते की टीम पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरी और इस दौरान सुहैल सत्तार ने अपने बेटे यह्या के साथ क्रीज साझा की। 50 साल की उम्र में पिता सुहैल ने 15 गेंदों में 14 रन बनाए, जबकि 17 साल के यह्या ने एक गेंद पर छक्का जड़कर खाता खोला। हालांकि, इसके बाद वे आउट हो गए। पिता-पुत्र की यह साझेदारी भले लंबी न चली हो, लेकिन इसने क्रिकेट इतिहास में एक अमर पन्ना जोड़ दिया।

Father Son Duo: टीम का प्रदर्शन रहा कमजोर, लेकिन भावनात्मक पल ने जीता दिल

इंडोनेशिया के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलने के बाद जब टीम ने म्यांमार के खिलाफ मुकाबला खेला, तो नतीजा और निराशाजनक रहा। इस मैच में टिमोर-लेस्ते की पूरी टीम सिर्फ 32 रन पर सिमट गई। सुहैल बिना खाता खोले आउट हुए जबकि यह्या ने दो रन बनाए। हालांकि टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन पिता और बेटे का साथ खेलना खेल भावना की मिसाल बन गया।

Father Son Duo

Father Son Duo: महिला क्रिकेट में भी दिख चुकी है पैरेंट-चाइल्ड जोड़ी

यह पहली बार नहीं है जब किसी पैरेंट-चाइल्ड की जोड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साथ हिस्सा लिया हो। इससे पहले स्विट्ज़रलैंड की महिला टीम में मे‍टी फर्नांडिस और उनकी बेटी नैना मे‍टी सजू ने छह टी20 इंटरनेशनल मैचों में साथ खेला था। लेकिन पुरुष क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है कि पिता और बेटा एक साथ किसी देश के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं।

Father Son Duo: पहले भी देखी गई हैं पारिवारिक जोड़ियां, पर यह कहानी अनोखी

क्रिकेट इतिहास में कई बार पिता-पुत्र (Father Son Duo) एक ही टीम में फर्स्ट क्लास या फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में साथ खेल चुके हैं। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने बेटे टेगनारायण चंद्रपॉल के साथ 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। वहीं हाल ही में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपने बेटे हसन इसाखिल के खिलाफ शपेजीजा लीग के फाइनल में मुकाबला किया था। मगर सुहैल और यह्या की कहानी अलग है — क्योंकि उन्होंने सिर्फ परिवार नहीं, बल्कि पूरे देश के क्रिकेट इतिहास में नई शुरुआत की है।

Read more: रॉयल चैंप्स ने शाकिब अल हसन को सौंपी कमान, अबू धाबी टी10 लीग 2025 में धमाकेदार आगाज को तैयार

बड़े दिलवाले हैं शाहरुख... भारत की दीवार चेतेश्वर पुजारा का करियर हो जाता खत्म, अगर किंग खान ने न की होती ये बड़ी मदद

कौन है नुपूर कश्यप? जिसे भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बर्थडे पर दिया खास तोहफा, तस्वीरें हो रही वायरल