‘बेटा खोया, अब मैच नहीं चाहिए....’ आतंकी हमले के पीड़ित पिता ने IND vs PAK मुकाबले पर दिया भावुक बयान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाला मच अवेटेड मैच अब विवादों में घिर गया है। पहलगाम आतंकी हमले में अपने बेटे को खोने वाले संजय द्विवेदी ने इस मैच का कड़ा विरोध किया है।

iconPublished: 13 Sep 2025, 03:36 PM

Sanjay Dwivedi on IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले एक भावनात्मक और राजनीतिक मुद्दा सामने आया है। पहलगाम आतंकी हमले में अपने बेटे को खोने वाले संजय द्विवेदी ने इस मैच पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 14 सितंबर को रात 8 बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच होने जा रहा है।

संजय द्विवेदी का बयान

संजय द्विवेदी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान ने हमारे 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। उस समय सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं रखे जाएंगे और खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। अब जब मैंने सुना कि भारत और पाकिस्तान का मैच होने जा रहा है, तो मुझे ही नहीं, पूरे देश को पीड़ा हुई है। जनता चाहती है कि पाकिस्तान के साथ न तो राजनीतिक और न ही खेल संबंध रखे जाएं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले पर गंभीर कदम उठाए।”

Father of a terrorist attack victim Sanjay Dwivedi on Asia Cup 2025 IND vs PAK

सरकार और बीसीसीआई की स्थिति

हाल ही में केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से खेल संबंधी नीति में बदलाव किया है। नई नीति के तहत भारतीय खिलाड़ी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज पूरी तरह से बंद रहेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी इसी दिशा-निर्देश का पालन करता है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने की संभावना कम है, क्योंकि यह मल्टीनेशनल टूर्नामेंट का हिस्सा है।

फ्री में देखें IND vs PAK मैच

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मैच हर कोई देखना चाहता है। इसे देखने के कई तरीके हैं, लेकिन अगर आप बिना पैसे खर्च किए मैच का मजा लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी आसान रास्ता है। टीवी पर आप इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। मोबाइल या लैपटॉप पर देखना है तो सोनीलिव ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग मिलेगी। लेकिन अगर आप बिल्कुल फ्री में मैच देखना चाहते हैं, तो बस टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल लगा लीजिए। वहां से भी आप बिना किसी खर्च के लाइव मैच का मजा ले पाएंगे।

Read More Here:

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News