Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बुधवार 6 अगस्त को अपने होम टाउन हैदराबाद लौट आए।
इंग्लैंड से स्वदेश लौटे DSP Siraj, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन; VIDEO में मियां भाई ने जीता दिल

Mohammed Siraj arrives Hyderabad: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का आज हैदराबाद में जोरदार स्वागत हुआ। भारत ने सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर कर ली थी। इस जीत में सिराज की तेज और सटीक गेंदबाजी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया।
जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 6 अगस्त अपने घर हैदराबाद लौटे, तो एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उन्हें घेरकर सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए बेताब दिखे। सिराज को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे और 'मियां भाई' के नाम से पुकारते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सिराज का लंदन से हैदराबाद तक का सफर
ओवल टेस्ट में शानदार जीत के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सबसे पहले लंदन से मुंबई पहुंचे। मुंबई एयरपोर्ट पर जैसे ही वो बाहर आए, कुछ फैंस ने उन्हें घेर लिया। ब्लैक कैजुअल कपड़ों में सिराज काफी स्टाइलिश नजर आए। लोग उनके साथ सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ लेने के लिए बेताब थे, लेकिन सिराज जल्दी में थे और अपनी अगली फ्लाइट पकड़ने के लिए तुरंत घरेलू टर्मिनल की तरफ निकल गए।
View this post on Instagram
इसके बाद जब वो हैदराबाद पहुंचे, तो वहां उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैंस पहले से ही जमा थे। जैसे ही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बाहर आए, ‘मियां भाई जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे। लोग अपने लोकल हीरो की एक झलक पाने के लिए काफी देर से इंतजार कर रहे थे।
मैन ऑफ द मैच बने Mohammed Siraj
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 5.26 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में सिराज ने 3.44 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए। जिसके चलते उन्हें ओवल टेस्ट का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 9 पारियों में 4.02 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए। इसमें से एक बार उन्होंने एक पारी में चार विकेट और दो बार एक पारी में पांच विकेट लिए।
Read More Here:
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?
इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात