'देख रहा है न...' विजय हजारे ट्रॉफी में जब रोहित शर्मा ने गाड़ा झंडा, फैंस ने सरेआम लगाई गौतम गंभीर की क्लास; जानें पूरा मामला

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर अपनी धमक दिखाते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया 'हिटमैन' क्यों कहती है।

iconPublished: 25 Dec 2025, 05:36 PM
iconUpdated: 25 Dec 2025, 05:43 PM

Fans Targets Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड में ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि उन्हें ‘हिटमैन’ क्यों कहा जाता है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई और सिक्किम के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित ने बल्ले से ऐसा झंडा गाड़ा कि फैंस देर तक उस पारी को याद रखेंगे।

बुधवार, 24 दिसंबर को खेले गए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ 94 गेंदों पर 155 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इसके बाद फैंस ने गौतम गंभीर की सरेआम क्लास लगाई।

क्या है पूरा मामला?

मैच के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों का उत्साह चरम पर था। पहली पारी के करीब आधे घंटे बाद जैसे ही बीसीसीआई सेलेक्टर आरपी सिंह स्टैंड्स के पास नजर आए, फैंस ने पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कोच गौतम गंभीर को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया। पीटीआई के मुताबिक स्टेडियम में जोरदार नारे गूंजे, "गंभीर किधर है, देख रहा है ना?" इस नारे ने पूरे माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।

माना जा रहा है कि फैंस का ये तंज गौतम गंभीर के उस चर्चित बयान की ओर था, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट से 'स्टार कल्चर' खत्म करने की बात कही थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस अविश्वसनीय पारी ने सोशल मीडिया और स्टेडियम में बहस छेड़ दी कि क्रिकेट में 'सितारों' का अपना ही एक अलग रुतबा होता है।

Rohit Sharma की बैटिंग ने किया माहौल गरमा

दिसंबर की हल्की ठंड के बावजूद, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बैटिंग में आग थी। उनके खास पुल शॉट्स, ऊंचे छक्के और जबरदस्त टाइमिंग ने दर्शकों को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक शानदार तोहफा दिया। ये रोहित का 37वां लिस्ट ए शतक था, और यह सिर्फ नंबरों की बात नहीं थी यह प्योर एंटरटेनमेंट था। ऐसा लग रहा था जैसे कोई सुपरस्टार स्टेज पर अपने सबसे बड़े हिट गाने परफॉर्म कर रहा हो।

हिटमैन के लिए जयपुर हुआ दीवाना

हैरानी की बात यह रही कि मुकाबला वर्किंग डे पर खेला गया, इसके बावजूद 20 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचे। सुबह 9 बजे से ही स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्ते भर गए थे। कई लोग ऑफिस छोड़कर आए, छात्रों ने कॉलेज बंक किया और आसपास के दफ्तरों के कर्मचारी भी बालकनी से मैच का आनंद लेते नजर आए। "मुंबई चा राजा रोहित शर्मा" के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?