IND vs SA ODI Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपकमिंग वनडे सीरीज के लिए टीम का औपचारिक ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस टीम से विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के बाहर होने के कारण सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिल रहा है।
आखिर क्या कसूर है इसका? SA ODI सीरीज में फिर नजरअंदाज हुए संजू सैमसन, फैंस का गंभीर-अगरकर पर फूटा गुस्सा!
Table of Contents
Fans Social Media Reaction After Sanju Samson Was Ignored: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। लेकिन जब फैंस ने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में संजू सैमसन का नाम नहीं देखा, तो वे भड़क गए। एक बार फिर संजू को मौका न देने पर लोग चयन समिति और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 30 नवंबर से शुरू होने वाली है। इसके लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम घोषित की है। इस सीरीज में टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे।
Sanju Samson ने आखिरी वनडे मैच कब खेला था?
संजू सैमसन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 108 रन की शानदार पारी खेली थी। अब तक संजू ने 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.66 की बेहतरीन औसत से 510 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसी वजह से फैंस नाराज हैं कि इतने बढ़िया औसत के बावजूद संजू टीम से बाहर हैं, जबकि ऋषभ पंत को केवल 33.50 की औसत के बावजूद टीम में जगह मिल गई है।

सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा
Team India has been selected for the ODI series against South Africa, with three wicketkeepers included but Sanju Samson's name is missing.
— CSK XTRA (@Selfless_Samson) November 23, 2025
Sanju Samson scored Century and was man of the match in his last ODI.
Politics Won, Sanju Samson Lost. pic.twitter.com/298CPbgsdQ
🚨🚨 Sanju Samson is dropped again from India's ODI side with 56.50 average!!
— Rajiv (@Rajiv1841) November 23, 2025
- It's weird that the only playing eleven Sanju Samson doesn't find a place is that of India.
- Sanju Samson has 100 in his last ODI & average of 56.50.
You are hypocrite GG!!pic.twitter.com/d5eF3Luhcg https://t.co/XUnaa6Fgq8
Three Wk batters yet Sanju Samson who scored hundred in his last ODI is not there. Tilak Varma who scored Fifty in that same game makes a come back but not the guy who scored century. So no @BCCI politics? No likes and dislikes by Ajit Agarkar? pic.twitter.com/POxYiotfxq
— 𝗕𝗥𝗨𝗧𝗨 (@Brutu24) November 23, 2025
Now, Samson will be dropped from T20s too??
— AkCricTalks🎤🇮🇳 (@AKCricTalks) November 23, 2025
Now that Pant has been included in ODI Squad(no idea how), don't get surprised if he gets selected for T20 Squad too.
How Sanju Samson treated :
👇👇👇
- Made Opener in T20s, scored multiple 100s.
- GAUTI told him that even if you… pic.twitter.com/wiKH5W7ukU
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल