आखिर क्या कसूर है इसका? SA ODI सीरीज में फिर नजरअंदाज हुए संजू सैमसन, फैंस का गंभीर-अगरकर पर फूटा गुस्सा!

IND vs SA ODI Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपकमिंग वनडे सीरीज के लिए टीम का औपचारिक ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस टीम से विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के बाहर होने के कारण सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिल रहा है।

iconPublished: 23 Nov 2025, 08:33 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 08:35 PM

Fans Social Media Reaction After Sanju Samson Was Ignored: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। लेकिन जब फैंस ने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में संजू सैमसन का नाम नहीं देखा, तो वे भड़क गए। एक बार फिर संजू को मौका न देने पर लोग चयन समिति और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 30 नवंबर से शुरू होने वाली है। इसके लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम घोषित की है। इस सीरीज में टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे।

Sanju Samson ने आखिरी वनडे मैच कब खेला था?

संजू सैमसन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 108 रन की शानदार पारी खेली थी। अब तक संजू ने 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.66 की बेहतरीन औसत से 510 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसी वजह से फैंस नाराज हैं कि इतने बढ़िया औसत के बावजूद संजू टीम से बाहर हैं, जबकि ऋषभ पंत को केवल 33.50 की औसत के बावजूद टीम में जगह मिल गई है।

Fans social media reaction after Sanju Samson was ignoring again in the IND vs SA ODI series

सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

Read More Here:

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर