Gautam Gambhir: गुवाहाटी टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद से फैंस का सारा गुस्सा अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर फूट रहा है। इसी बीच मैदान में भी गंभीर को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा।
VIDEO: गुवाहाटी में शर्मनाक हार के बाद फैंस का फूटा गुस्सा, गौतम गंभीर के खिलाफ लगाए 'हाय-हाय' के नारे; सिराज ने क्यों दिखाई उंगली?
Table of Contents
IND vs SA Guwahati Test: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज एक बुरे सपने की तरह साबित हुई। 0-2 की शर्मनाक हार, खासकर गुवाहाटी में 408 रनों के विशाल अंतर से मिली हार, ने भारतीय क्रिकेट के माथे पर एक गहरा दाग लगा दिया।
इस निराशाजनक प्रदर्शन का सारा गुस्सा अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर फूट रहा है। इसी बीच मैदान में भी गंभीर को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिराज ने फैंस को उंगली भी दिखाई।
गौतम गंभीर के खिलाफ लगे हाय-हाय के नारे
गुवाहाटी में फैंस को भारत की हार नहीं पची। फैंस यहां हेड कोच गौतम गंभीर से सबसे ज्यादा खफा नजर आए। बारसपरा क्रिकेट स्टेडियम पर भारत की हार के बाद हेड कोच के सामने ही फैंस ने गौतम गंभीर 'हाय हाय' के नारे लगाए। इस तरह भारतीय हेड कोच की जमकर हूटिंग हुई।
When angry fans were shouting "Gautam Gambhir hay hay" Mohammad Siraj and batting coach Sitanshu Kotak stepped in to defend Gautam Gambhir.🙏
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 26, 2025
S Kotak to fans : 🗣️- "jisne team India ke liye itna kuch Kiya aap use aise bol Rahe hai" pic.twitter.com/FFuem2y3qp
सिराज ने उंगली से किया इशारा
स्टेडियम में जब दर्शक गौतम गंभीर के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगा रहे उस वक्त सिराज ने फैंस को मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया। साथ ही साथ कोच सितांशु कोटक ने भी फैंस को फटकार लगाते हुए ये कहा कि जिस इंसान ने टीम इंडिया के लिए इतना कुछ किया, उसके लिए आप ऐसा कैसे कह सकते हैं। सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की ट्रोलिंग का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
🚨: Angry Fans chanted "Gautam Gambhir Hay Hay" in front of Gautam Gambhir after India’s embarrassing Test series loss at Guwahati stadium. pic.twitter.com/7gq4T1lq8j
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 26, 2025
Gautam Gambhir के राज में टीम इंडिया का टेस्ट में प्रदर्शन
आपको बता दें कि जिस शख्स ने इस नारेबाजी की शुरुआत की थी पुलिस ने उसे स्टेडियम से ही गिरफ्तार कर लिया है। भारत की गुवाहाटी में करारी शिकस्त के बाद गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीसीसीआई उनके भविष्य पर फैसला करेगा। गंभीर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत ने पिछले 7 में से 5 घरेलू टेस्ट गंवाए हैं और अब तक खेले गए 18 मैचों में से 10 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।