IND vs SA 4th T20: इस मैच का टॉस तक नहीं हो पाया। क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई इंटरनेशनल मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हुआ। इसी के साथ जो फैंस लखनऊ में मैच देखने पहुंचे थे वो मुकाबला रद्द होने के बाद काफी गुस्से में नजर आए।
'पैसा वापस करो...' गेंहू बेंचकर लखनऊ में मैच देखने पहुंचे फैंस का BCCI पर फूटा गुस्सा, वापस मांगी टिकट की रकम
Table of Contents
IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में बुधवार, 17 दिसंबर को रद्द हो गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में घने कोहरे की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा।
इस मैच का टॉस तक नहीं हो पाया। क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई इंटरनेशनल मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हुआ। इसी के साथ जो फैंस लखनऊ में मैच देखने पहुंचे थे वो मुकाबला रद्द होने के बाद काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने बीसीसीआई से उनके टिकट के पैसे वापस मांगे हैं।
IND vs SA: तीन बोरी गेंहू बेचकर स्टेडियम पहुंचा फैन
भारत और साउथ अफ्रीका का चौथा टी20 मुकाबला घने कोहरे की वजह से रद्द हो गय। जिसके बाद से फैंस काफी गुस्से में नजर आए। एक फैन ने कहा कि उसने मैच को देखने के लिए तीन बोरी गेहूं बेचे थे। वो बहुत मुश्किल से स्टेडियम पहुंचा था लेकिन यहां आकर उसके हाथ केवल मायूसी लगी। उसने मुकाबला रद्द होने के बाद स्टेडियम के बाहर चिल्लाते हुए कहा कि उसके टिकट के पैसे वापस किए जाएं।

IND vs SA: लखनऊ का AQI 400 पार
मैच वाले दिन लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार था, जो ‘हैजर्डस’ कैटेगरी में आता है। खिलाड़ियों की सेहत को लेकर भी चिंता साफ दिखी। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वॉर्म-अप के दौरान सर्जिकल मास्क पहने देखा गया। करीब 7:30 बजे तक खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस बंद कर ड्रेसिंग रूम लौटना ही बेहतर समझा।
Hardik Pandya spotted wearing a mask ahead of the match in Lucknow. The current AQI in Lucknow is 490 (hazardous). It’s downright dangerous for people to be playing sport in such conditions. pic.twitter.com/rlZodZKC6t
— Nikhil Naz (@NikhilNaz) December 17, 2025
लखनऊ का AQI भी बहुत खराब है,
— ANIL (@AnilYadavmedia1) December 17, 2025
EKANA स्टेडियम में हार्दिक पांड्या को मास्क का उपयोग करना पड़ रहा है,#INDvsSA pic.twitter.com/RHVLJqY5jP
मैच रद्द होने के बाद फैंस हुए निराश
ठंड और धुंध में मैच देखने पहुंचे दर्शकों को भी निराशा हाथ लगी। रात 9 बजे तक स्टेडियम में मौजूद भीड़ धीरे-धीरे कम होने लगी। छह बार निरीक्षण के बावजूद यह साफ था कि हालात सुधरने वाले नहीं हैं। इस मैच के रद्द होने के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। अब दोनों टीमें आखिरी टी20 के लिए अहमदाबाद रवाना होंगी, जहां शुक्रवार, 19 दिसंबर को निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।