Virat Kohli: फैंस विराट कोहली देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli: टीवी पर नहीं आया मैच तो क्या हुआ, विजय हजारे में विराट कोहली को देखने के लिए पेड़ चढ़े फैंस; देखें VIDEO
Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। आंध्रा के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कोहली ने शानदार शतक लगाया। दिल्ली और आंध्र के बीच मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया था। BCCI ने इस मुकाबले को टीवी पर लाइव प्रसारित नहीं किया था।
मुकाबले को टीवी पर लाइव आता ना देखकर फैंस ने किंग कोहली को देखने के लिए फैंस ने एक नया तरीका निकाला। कोहली को देखने के लिए लोग पेड़ पर चढ़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
किंग कोहली की दीवानगी (Virat Kohli)
कोहली की दीवानगी फैंस के सिर पर ऐसी चढ़ी कि लोग पेड़ पर चढ़ गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ से ग्राउंड का अच्छा व्यू आ रहा है। इस तरह फैंस ने कोहली को देखने का दूसरा तरीका निकाला।
A fan watching Virat Kohli playing from top of the tree during VHT match.
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 25, 2025
- The Craze of Virat Kohli is unreal 🐐🔥 pic.twitter.com/qw34M2Rrzc
कोहली का दमदार शतक
मुकाबले में कोहली ने रन चेज करते हुए 101 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.70 का रहा। कोहली के शतक की बदौलत दिल्ली ने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी।

लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे
विजय हजारे ट्रॉफी में शतक के साथ कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान उनके बल्ले से 58 शतक और 84 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 183 रन रहा।
दिल्ली ने आसानी से जीता मैच
गौरतलब है कि मुकाबले में आंध्र ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 298 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए रिकी भुई ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 105 गेंदों में 11 चौके और 7 चौके छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। फिर रन चेज में दिल्ली ने सिर्फ 37.4 ओवर में जीत हासिल कर ली।
कौन है Pvsn Raju? पिता बेचते हैं झींगा, बेटे ने विराट कोहली को आउट कर मचाया तहलका
Rohit Sharma: 'वड़ा पाव खाओगे?' फैन के सवाल पर रोहित का 'धांसू' जवाब, वायरल VIDEO देख हंस पड़ेंगे आप