सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुसा फैन, गुस्साने के बजाय हार्दिक पांड्या ने साथ में ली सेल्फी; VIDEO वायरल

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या ने दो महीने के ब्रेक के बाद जब फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो उन्होंने सिर्फ बेहतरीन खेल दिखाया ही नहीं, बल्कि मैदान पर अपने जेस्चर से फैंस का दिल भी जीत लिया।

iconPublished: 02 Dec 2025, 11:12 PM
iconUpdated: 02 Dec 2025, 11:34 PM

Fan Selfie with Hardik Pandya: हैदराबाद में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में एक बार फिर खिलाड़ियों की जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिली। पंजाब और बड़ौदा के बीच मैच चल रहा था, लेकिन कई बार फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आए। उनका बस एक ही मकसद था अपने पसंदीदा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से मिलना।

इसी दौरान एक फैन मैदान में पहुंच गया। लेकिन हार्दिक पांड्या ने उससे जिस तरह प्यार और शांति से मुलाकात की, उसे देखकर हर किसी का दिल खुश हो गया।

सुरक्षा तोड़कर घुसा फैन

घटना तब हुई जब बड़ौदा की टीम फील्डिंग कर रही थी। दो महीने बाद मैदान पर उतरे हार्दिक पांड्या को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। मैच के बीच में एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर हार्दिक के पास पहुंच गया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक ने तुरंत इशारा कर उनसे कहा कि फैन को ज्यादा न पकड़ें।

इसके बाद हार्दिक पांड्या खुद उस युवक के पास गए, उसका मनोबल बढ़ाया और उसके साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी भी खिंचवाई। इस पल ने पूरे स्टेडियम का माहौल बदल दिया। दर्शक तालियों और हूटिंग से गूंज उठे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया, और लोग हार्दिक के सादगी भरे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Hardik Pandya का मैदान पर भी धमाकेदार प्रदर्शन

सिर्फ मैदान के बाहर ही नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या का खेल भी उतना ही आकर्षक रहा। दो महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटते हुए उन्होंने केवल 42 गेंदों में नाबाद 77 रन ठोक दिए। उनकी इस विस्फोटक पारी में 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत बड़ौदा ने पंजाब द्वारा रखे गए 222 रन के विशाल लक्ष्य को 19.1 ओवर में ही पार कर लिया और मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?