Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के दुबई पहुंचते ही लोगों ने खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। इसी बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
'CSK जॉइन करो...' प्रैक्टिस सेशन बाद फैन ने संजू सैमसन से की बड़ी डिमांड, SPORTS YAARI के कैमरे में कैद हुआ ये पल; VIDEO

Fan Requests Sanju Samson to Join CSK: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई में प्रैक्टिस सेशनल में कड़ी मेहनत कर रही है। ये प्रैक्टिस सेशनल दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में हो रहे हैं। जहां भारतीय स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस मैदान के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं और हर खिलाड़ी से ऑटोग्राफ लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने संजू सैमसन से बड़ी मांग कर दी। ये मांग आईपीएल से जुड़ी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। जिसमें टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को खेला जाना है। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है।
फैन ने संजू सैमसन से की बड़ी डिमांड
सपोर्ट्स यारी की टीम आईसीसी अकादमी के बाहर खड़ी थी। जहां सभी फैंस खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ ले रहे थे। इसी बीच जब संजू सैमसन (Sanju Samson) फैंस को ऑटोग्राफ देने पहुंचते हैं तो एक फैन उनसे चेन्नई सुपर किंग्स जॉइन करने की रिक्वेस्ट करता है। जिस पर संजू कोई खास रिस्पॉन्स नहीं देते। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स जॉइन कर सकते हैं और एमएस धोनी का अच्छा विकल्प बन सकते हैं।
Fan requests Samson to join CSK💛 - Sports Yaari Exclusive #SanjuSamson #csk
— Sports Yaari (@YaariSports) September 6, 2025
Reports @lakshit1601 from Dubai pic.twitter.com/io0d9RMfnX
100% फिट हैं संजू सैमसन
6 सितंबर को संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर अच्छी खबर नहीं आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन प्रैक्टिस सेशन के दौरान पूरी तरह फिट नहीं दिखे। बताया जा रहा था कि थ्रोडाउन खेलते समय वो थोड़ा लंगड़ाते हुए नजर आए। इसके अलावा, सेशन के दौरान उनके चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था। लेकिन बाद में स्पोर्ट्स यारी के कैमरे में संजू पूरी तरह फिट नजर आए। जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।

पहले मैच में नहीं खेलेंगे Sanju Samson?
टीम इंडिया के एशिया कप 2025 के पहले मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि संजू सैमसन को शुरुआती मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है, जबकि जितेश शर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी