Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन हिटमैन से वड़ा पाव खाने के बारे में पूछता है, जिसका वह बड़ा ही दिलचस्प जवाब देते हैं।
Rohit Sharma: 'वड़ा पाव खाओगे?' फैन के सवाल पर रोहित का 'धांसू' जवाब, वायरल VIDEO देख हंस पड़ेंगे आप
Rohit Sharma: रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 24 दिसंबर से शुरू हुए टूर्नामेंट में हिटमैन ने सिक्किम के खिलाफ खेले गए पहले ही मुकाबले में शतक जड़ दिया। वहीं मैच के बीच रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक फैन उनसे वड़ा पाव खाने के बारे में सवाल पूछता हुआ दिखाई दिया।
रोहित ने फैन के सवाल का बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। हिटमैन को वैसे भी अपने धांसू जवाब के लिए जाना जाता है। बताते चलें कि मुंबई और सिक्किम के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मुकाबला देखने के लिए काफी फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई थी। इसी भीड़ में शामिल एक शख्स ने रोहित को वड़ पाव खान का ऑफर दिया।
रोहित ने दिया धांसू जवाब (Rohit Sharma)
वायरल वीडियो में फैन ने कहा, "रोहित भाई, वड़ा पाव खाओगे क्या?" इसके जवाब में हिटमैन ने हाथ हिलाकर वड़ा पाव खाने से मना कर दिया। कुछ दिन पहले रोहित केके खाने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि वह मोटे हो जाएंगे।
A fan said - Rohit bhai Vadapav khaoge kya?
— Tejash (@Tejashyyyyy) December 24, 2025
Rohit Sharma said - No
Bro is strictly following his diet plan 😂❤️ pic.twitter.com/IVrodC0WM3
रोहित ने लगाया तेज तर्रार शतक (Rohit Sharma)
सिक्किम के खिलाफ मैच में रोहित ने तेज तर्रार शतक लगाते हुए 94 गेंदों में 18 चौके और 9 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.89 का रहा।

मुंबई ने आसानी से जीता मैच (Rohit Sharma)
मुकाबले में सिक्किम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन बनाए। टीम के लिए आशीष थापा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 87 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 79 रन बनाए। जवाब में रन चेज के लिए उतरी मुंबई ने सिर्फ 30.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत अपने नाम कर ली। टीम के लिए रोहित सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने।
Vijay Hazare Trophy 2025-26: सबसे बड़ा टोटल और सबसे ज्यादा 22 शतक, विजय हजारे के पहले दिन टूटे सारे