IND vs PAK: नॉटआउट थे फखर जमान? टीम इंडिया पर लगा 'बेइमानी' का आरोप; देखें रिएक्शन

Fakhar Zaman Not Out Controversy: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में फखर जमान के विकेट लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है।

iconPublished: 21 Sep 2025, 09:05 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 09:09 PM

Fakhar Zaman Not Out Controversy IND vs PAK: रविवार (21 सितंबर) को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें (IND vs PAK) सुपर-4 मुकाबले के लिए मैदान पर हैं। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में फखर जमान (Fakhar Zaman) के आउट होने के बाद टीम इंडिया पर 'बेइमानी' का आरोप लग रहा है।

बता दें कि पाकिस्तान के लिए ओपनिंग पर उतरे फखर जमान को हार्दिक पांड्या ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट कर दिया। फखर ने विकेटकीपिंग कैच के जरिए विकेट गंवाया। संजू ने ऐसा कैच पकड़ा, जो एक बार को देखने में लगा कि गेंद गलव्स में आने से पहले जमीन पर लग गई थी।

टीम इंडिया पर लगे बेईमानी के आरोप (IND vs PAK)

फखर के विकेट के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गई कि टीम इंडिया ने इस विकेट के लिए बेइमानी की। तमाम लोगों ने बेइमानी के आरोप को लेकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा, "फखर को आउट दिया जबकि कैच नहीं लिया गया था। यहां तक संजय माजरेकर ने भी माना कि आउट नहीं था और रवि शास्त्री की चुप्पी ने सब कह दिया।" यहां देखें बाकी रिएक्शन...

क्या वाकई में नॉटआउट थे फखर जमान (IND vs PAK)

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर जो भी आरोप लग रहे हैं, वो पूरी तरह से झूठ हैं। फकर के विकेट को थर्ड अंपायर को भी रिफर किया गया था। तीसरे अंपायर ने स्लोमोशन और अलग-अलग एंगल के जरिए कैच को बखूबी चेक किया और उसके बाद आउट दिया गया।

सस्ते में पवेलियन लौटे फखर जमान (IND vs PAK)

गौरतलब है कि फखर जमान 9 गेंदों में 3 चौकों की मदद से सिर्फ 15 रन स्कोर कर पवेलियन लौटे। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही।

Read more: IND vs PAK: मैच शुरू होते ही पाकिस्तान ने किया ड्रामा, फालतू में मुकाबले में करवाई देरी

Yashasvi Jaiswal: एशिया कप के बीच यशस्वी जायसवाल ने की शाहीन अफरीदी की बेइज्जती! तस्वीर देख हंस पड़ेंगे आप

Follow Us Google News