Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इस दौरान पीसीबी ने पाकिस्तानी स्क्वॉड में फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) को चुना है जिसने पहलगाम आतंकी हमले की विधवा पत्नियों और मां का मजाक उड़ाया था।
पाकिस्तान के जिस खिलाड़ी ने Operation Sindoor पर की थी नीच हरकत, Asia Cup में उसे मिली जगह, मचा बवाल

Table of Contents
Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करते हुए पूरी दुनिया के सामने नए भारत की मिशाल पेश की थी। आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए इस मिशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया।
भारतीय सेना द्वारा किए गए इस शानदार ऑपरेशन के बाद से सिर्फ पाकिस्तान के नेता या आवाम नहीं बल्कि वहां के क्रिकेटर्स भी बौखला से गए थे। उनमें से एक फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) थे जिन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर लगाई थी जिससे उस वक्त बवाल मच गया था।
Faheem Ashraf खेलेंगे एशिया कप 2025
फहीम अशरफ को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड में चुना है। आपको बताते चलें कि ये वहीं फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी स्टोरी शेयर की थी जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था।
फहीम अशरफ की इंस्टा स्टोरी से मचा था बवाल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेटर फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) की बौखलाहट देखते बन रही थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ghibli आर्ट वाला पोस्ट शेयर किया था जिसमें एक पाकिस्तानी सैनिक एक महिला को सिंदूर लगा रहा है और फोटो में ये महिला भारतीय तिरंगे वाली साड़ी पहने हुई है। इस फोटो के ऊपर लिखा था ‘New Chapter Begins’।
Faheem Ashraf is selected for Asia cup and will be playing against India, most probably. pic.twitter.com/9KjiaCHH7u
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) August 17, 2025
फहीम अशरफ ने उड़ाया भारतीय विधवा पत्नी और मां का मजाक
फहीम अशरफ की ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर देखते ही देखते आग की तरह फैलने लगी। जिसके बाद से भारतीय ने उनकी इस घटिया हरकत की सरेआम आलोचना की। फहीम का ये स्टोरी शेयर करना साफ तौर पर ये दर्शाता है कि किस तरह वो भारत की महिलाओं के दर्द का मजाक उड़ा रहे थे।
भारतीय फैंस का खौला खून
अब जब एशिया कप के लिए फहीम अशरफ का नाम एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड में चुना गया है तो एक बार फिर भारतीय फैंस का खून गुस्से से खौल उठा है। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पहले से ही विवाद छिड़ा हुआ है ऐसे में अगर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो फहीम अशरफ का पाक टीम में होना तय माना जा रहा है। भारतीय जनता और क्रिकेट फैंस ये नहीं चाहते कि फहीम अशरफ के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ी खेलें।