पाकिस्तान के जिस खिलाड़ी ने Operation Sindoor पर की थी नीच हरकत, Asia Cup में उसे मिली जगह, मचा बवाल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इस दौरान पीसीबी ने पाकिस्तानी स्क्वॉड में फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) को चुना है जिसने पहलगाम आतंकी हमले की विधवा पत्नियों और मां का मजाक उड़ाया था।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 17 Aug 2025, 08:16 PM
iconUpdated: 17 Aug 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करते हुए पूरी दुनिया के सामने नए भारत की मिशाल पेश की थी। आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए इस मिशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया।

भारतीय सेना द्वारा किए गए इस शानदार ऑपरेशन के बाद से सिर्फ पाकिस्तान के नेता या आवाम नहीं बल्कि वहां के क्रिकेटर्स भी बौखला से गए थे। उनमें से एक फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) थे जिन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर लगाई थी जिससे उस वक्त बवाल मच गया था।

Faheem Ashraf खेलेंगे एशिया कप 2025

फहीम अशरफ को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड में चुना है। आपको बताते चलें कि ये वहीं फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी स्टोरी शेयर की थी जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था।

Image

फहीम अशरफ की इंस्टा स्टोरी से मचा था बवाल

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेटर फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) की बौखलाहट देखते बन रही थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ghibli आर्ट वाला पोस्ट शेयर किया था जिसमें एक पाकिस्तानी सैनिक एक महिला को सिंदूर लगा रहा है और फोटो में ये महिला भारतीय तिरंगे वाली साड़ी पहने हुई है। इस फोटो के ऊपर लिखा था ‘New Chapter Begins’।

फहीम अशरफ ने उड़ाया भारतीय विधवा पत्नी और मां का मजाक

फहीम अशरफ की ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर देखते ही देखते आग की तरह फैलने लगी। जिसके बाद से भारतीय ने उनकी इस घटिया हरकत की सरेआम आलोचना की। फहीम का ये स्टोरी शेयर करना साफ तौर पर ये दर्शाता है कि किस तरह वो भारत की महिलाओं के दर्द का मजाक उड़ा रहे थे।

Image

भारतीय फैंस का खौला खून

अब जब एशिया कप के लिए फहीम अशरफ का नाम एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड में चुना गया है तो एक बार फिर भारतीय फैंस का खून गुस्से से खौल उठा है। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पहले से ही विवाद छिड़ा हुआ है ऐसे में अगर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो फहीम अशरफ का पाक टीम में होना तय माना जा रहा है। भारतीय जनता और क्रिकेट फैंस ये नहीं चाहते कि फहीम अशरफ के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ी खेलें।

Read More: Asia Cup 2025 के लिए हुआ पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान, PCB ने दिया बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बड़ा धोखा, देखें पूरी लिस्ट

PCB ने कर दी बड़ी गलती! मजह तीन टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को किया एशिया कप स्क्वॉड में शामिल, बाबर-रिजवान हुए बाहर

बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

हाथ में काला छाता और पानी की बोतल, लंदन की सड़कों पर किससे बात करते दिखे विराट-अनुष्का? VIDEO हो रहा वायरल

Follow Us Google News