सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, इंजरी के वजह कप्तान पूरे सीजन से हुआ बाहर

साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 के बीच जोबर्ग सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है, जहां कप्तान फाफ डू प्लेसिस चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

iconPublished: 13 Jan 2026, 07:14 PM
iconUpdated: 13 Jan 2026, 07:26 PM

साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 में जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे रोमांच भी अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। इसी बीच टूर्नामेंट के बीचों-बीच जोबर्ग सुपर किंग्स को ऐसा झटका लगा है, जिसने फ्रेंचाइजी की रणनीति और फैंस की उम्मीदों दोनों को हिला कर रख दिया है। टीम के अनुभवी कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

आधा टूर्नामेंट भी पूरा नहीं हुआ था कि टीम को अपने सबसे बड़े चेहरे को खोना पड़ा। शानदार लय में नजर आ रही जोबर्ग सुपर किंग्स अब न सिर्फ अपने कप्तान के बिना खेलेगी, बल्कि नए लीडर की तलाश भी करनी होगी। ऐसे समय में यह फैसला टीम के आगे के सफर के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

कप्तान Faf du Plessis हुए इंजर्ड

10 जनवरी को MI Cape Town के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) को दाहिने अंगूठे में गंभीर चोट लग गई थी। शुरुआती जांच के बाद साफ हो गया कि यह मामूली चोट नहीं है और उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है। इसी वजह से वह न सिर्फ SA20 2025-26 के बचे हुए मुकाबले मिस करेंगे, बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग 2026 में भी उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक बयान जारी कर कप्तान के जल्द ठीक होने की कामना की है।

Image

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे Faf Du Plessis

41 वर्षीय फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 27 की औसत और 151.68 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए। उनकी कप्तानी में टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई थी। ऐसे में उनका बाहर होना जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए सिर्फ भावनात्मक नहीं, बल्कि क्रिकेटिंग लिहाज से भी बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

Image

नया कप्तान कौन?

कप्तानी की रेस में फिलहाल दो नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं रिली रासु और वियान मुल्डर। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया है। हालांकि फाफ के आधिकारिक रिप्लेसमेंट और नए कप्तान को लेकर फ्रेंचाइजी ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। आने वाले दिनों में यह फैसला जोबर्ग सुपर किंग्स के पूरे अभियान की दिशा तय कर सकता है।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन