Ajit Agarkar Viral Video: टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो फैंस द्वारा ट्रोल होते दिख रहे हैं।
Fact Check: सिडनी में 'RO-KO' शो के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का वीडियो वायरल, जानें VIRAL VIDEO की पूरी सच्चाई
Table of Contents
Ajit Agarkar Viral Video: हाल ही टीम इंडिटया के दो सीनियर खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जिस तरह से रो-को के बल्ले ने आग उगली उसे देखकर टीम इंडिया के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे।
इस बीच टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो फैंस द्वारा ट्रोल होते दिख रहे हैं। अब ये वीडियो कितना सच है और कितना झूठा इसके बारे में हम आपको बताने बताने वाले हैं।
Ajit Agarkar का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित-विराट के फैंस अजीत अगरकर को टारगेट करते, उनका मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। वीडियो में फैंस को ये कहते और सवाल करते सुना जा सकता है कि, अगरकर भाई, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तो रन बना दिए, अब कैसे बाहर करोगे? अब कैसे 2027 वर्ल्ड कप खेलने से रोकोगे? फैंस ने आगे कहा कि अगरकर भाग रहा है भाई, RO-KO ने हिला दिया।
Fan to Agarkar - Virat and Rohit have scored runs, now how will you stop them from playing the 2027 World Cup?
— ` (@KohliHood) October 26, 2025
He said Agarkar why are you running RO KO ne hila diya kya 😭😂 pic.twitter.com/Oc1b3rper2
वायरल वीडियो की सच्चाई?
हालांकि, आपको बता दें कि ये वीडियो अजीत अगरकर का पुराना वीडियो लग रहा है क्योंकि उन्होंने ऑरेंज रंग की जो जर्सी पहनी है उसपर DREAM11 लिखा हुआ है। यानी जब ड्रीम11 टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर हुआ करता है, ये वीडियो तब का लेकिन इसकी नई ऑडियो डबिंग करके वीडियो वायरल किया जा रहा है। ऐसा कहा जा सकता है कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के इस वायरल वीडियो के साथ कुछ छेड़छाड़ हुई है।

रोहित शर्मा से छीनी ODI कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले रोहित शर्मा से टीम इंडिया की वनडे कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को दे दी गई थी। टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई के इस फैसले की फैंस ने कड़ी निंदा की थी। रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के पीछे अजीत अगरकर ने कारण बताते हुए कहा था कि भारतीय क्रिकेट में अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकते। इसके अलावा 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बारे में रोहित-कोहली को लेकर जो सवाल हुए थे उसका भी अगरकर ने गोलमोल जवाब दिया था।
Read More: रोहित-कोहली को आखिरी बार खेलता देख रोने लगे ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर, VIDEO आपकी आंखें भी कर देगी नम