Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तानी जर्सी पर साइन किया है। आइए जानते है इसकी सच्चाई।
Fact Check: विराट कोहली ने पाकिस्तान की जर्सी पर दिया ऑटोग्राफ, क्या है वायरल तस्वीर का सच? जानिए पूरा मामला

Table of Contents
Fact of Virat Kohli giving autograph on Pakistani Jersy: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा। सीरीज से पहले विराट कोहली ने टीम के ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहाया और अपनी तैयारी का पूरा दमखम दिखाया।
इस दौरान पर्थ में विराट को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल तस्वीर ने बवाल खड़ा कर दिया, जिसमें दावा किया गया कि कोहली (Virat Kohli) ने एक फैन की पाकिस्तान जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया है।
क्या सच में Virat Kohli ने पाकिस्तानी जर्सी पर किया साइन?
वायरल तस्वीर में विराट कोहली (Virat Kohli) को एक फैन के साथ खड़े होकर हरी जर्सी पर साइन करते हुए दिखाया गया था। कुछ यूजर्स ने इस फोटो को यह कहते हुए वायरल किया कि यह पाकिस्तान की जर्सी है। तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली और कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी।
हालांकि, जब इस दावे की फैक्ट चेकिंग की गई तो सच्चाई कुछ और निकली। जांच में पता चला कि विराट कोहली (Virat Kohli) की यह फोटो एडिटेड (डिजिटली बदली हुई) है। दरअसल, उन्होंने पर्थ में एक फैन की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जर्सी पर साइन किए थे, न कि पाकिस्तान की जर्सी पर।
पर्थ वनडे से पहले कड़ी ट्रेनिंग में व्यस्त विराट कोहली
फेक तस्वीरों से अलग, कोहली (Virat Kohli) इस समय अपनी फिटनेस और फॉर्म पर फोकस कर रहे हैं। पर्थ वनडे से पहले उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के साथ नेट्स पर अभ्यास करते देखा गया।
दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने लगभग आधे घंटे तक साथ बल्लेबाजी की, जिसने फैंस को पुराने सुनहरे दिनों की याद दिला दी। यह दौरा विराट और रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया में संभावित आखिरी वनडे सीरीज हो सकता है, इसलिए दोनों पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने के लिए बेताब हैं।
अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं रोहित और कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। इसके बाद जून 2025 में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। अब रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं।
‘ट्रॉफी ले जा सकती है लेकिन...’ एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को लेकर वरुण चक्रवर्ती तोड़ी चुप्पी