Gautam Gambhir: ट्रोलिंग के बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कोचिंग पद से दिया इस्ताफी? वायरल पोस्ट से मचा हडकंप

Gautam Gambhir: सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के नाम से एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने टीम इंडिया के हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है।

iconPublished: 24 Nov 2025, 05:45 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 05:59 PM

Gautam Gambhir: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए हेड कोच गौतम गंभीर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के बीच सोशल मीडिया पर 'Sack Gautam Gambhir' काफी तेजी से ट्रेंड हुआ। अब सामने आई एक सोशल मीडिया पोस्ट ने हडकंप मचा दिया।

वायरल हो रही पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि ट्रोलिंग और आलोचनाओं से परेशान होकर कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया। पोस्ट में लिखा गया, "आज मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट जगत से एक कोच के रूप में और भविष्य में किसी भी तरह की भागीदारी से दूर जा रहा हूं।

Gautam Gambhir

क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई? (Gautam Gambhir)

तो आपको बता दें कि गंभीर के नाम से वायरल हो रही पोस्ट पूरी तरह से झूठ है। इस पोस्ट को गौतम गंभीर नाम के एक फेक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। लिहाजा, गंभीर ने कोचिंग पद से किसी भी तरह का कोई इस्तीफा नहीं दिया है।

पोस्ट हुआ आलोचनाओं का जिक्र (Gautam Gambhir)

बता दें कि पोस्ट में आलोचनाओं का जिक्र भी किया गया। आगे लिखा गया, "सच कहूं तो, लगातार आलोचना और ट्रोलिंग का सिलसिला बस थका देने वाला हो गया है। मैंने इस खेल में अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन इसके आसपास का माहौल, खासकर ऑनलाइन, यह साफ कर देता है कि मेरा टाइम पूरा हो गया है।"

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टेस्ट क्रिकेट का डाउनफॉल (Gautam Gambhir)

गौरतलब है कि गौतम गंभीर की कोचिंग के अंडर अब तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट का डाउनफॉल देखने को मिला है। गंभीर की कोचिंग में ही पिछले साल न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को भारत में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। यह आजादी के बाद पहला ऐसा मौका था कि जब किसी टीम ने टेस्ट में भारत को भारत में 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

बताते चलें कि कोलकाता टेस्ट के जरिए टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सालों बाद हार का सामना किया था। इससे पहले अफ्रीका ने 2010 में नागपुर टेस्ट में जीत हासिल की थी।

Read more: Karun Nair: गुवाहाटी टेस्ट के बीच करुण नायर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, सोशल मीडिया पर आग की तरह हुआ वायरल!

इतने लापरवाह कैसे हो सकते है कप्तान! ऋषभ पंत के गैर-जिम्मेदाराना शॉर्ट ने डुबोई टीम इंडिया की नैया, फैंस का फूटा गुस्सा: VIDEO

वर्ल्ड चैंपियन के साथ नाइंसाफी! विमेंस वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर करोड़ों की बारिश, दूसरी ओर ब्लाइंड टीम को मिले चिल्लर