T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर ने संन्यास से वापसी का चौंकाने वाला ऐलान किया है। चार साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद, 41 साल की उम्र में उन्होंने एक बार फिर बल्ला थामने का फैसला किया है। ये कोई और नहीं, बल्कि रॉस टेलर (Ross Taylor) हैं।
रॉस टेलर ने की न्यूजीलैंड के खिलाफ बगावत? टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले वापस लिया रिटायरमेंट का फैसला, इस देश का करेंगे प्रतिनिधित्व

Ross Taylor Comes Out of Retirement: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे उन्हें चार साल हो गए हैं, लेकिन अब 41 वर्षीय टेलर ने फिर से बल्ला थामने का फैसला किया है। इस बार वह अपने जन्मस्थान न्यूजीलैंड की नहीं, बल्कि अपने देश समोआ की जर्सी पहनेंगे।
रॉस टेलर अक्टूबर में ओमान में होने वाले एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलेंगे। उनका लक्ष्य अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए समोआ को क्वालीफाई कराना है।
कैसे समोआ के लिए खेलेंगे?
रॉस टेलर ने आखिरी बार अप्रैल 2022 में न्यूज़ीलैंड के लिए खेला था। आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी खिलाड़ी को पूर्ण सदस्य देश से एसोसिएट देश के लिए खेलने से पहले तीन साल का 'स्टैंड-डाउन पीरियड' पूरा करना होता है। यह अवधि अब पूरी हो गई है। इसके अलावा, टेलर के पास समोआ का पासपोर्ट भी है, जिससे वो इस टीम का हिस्सा बनने के योग्य हो गए हैं।
Ross Taylor का बयान
अपनी वापसी को लेकर रॉस टेलर (Ross Taylor) ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, "यह केवल खेल में वापसी नहीं है, बल्कि अपनी जड़ों, संस्कृति, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करने का गर्व है। मैंने हमेशा सोचा था कि मैं समोआ क्रिकेट को कोचिंग या उपकरण दान करके मदद करूंगा, लेकिन अब खेलने का मौका मिलना बेहद खास है।"
View this post on Instagram
समोआ की टीम
कैलिब जस्मत (कप्तान), रॉस टेलर, डेरियस विस्सर, शॉन सोलिया, डेनियल बर्गेस, डगलस फिनाउ, सैम फ्रेंच, कर्टिस हायनम-नाइबर्ग, बेन माइलाटा, नोहा मीड, सोलोमन नैश, सैमसन सोला, फेरेटी सुलुलोटो, साउमानी टियाई, ईली तुगागा।
Read More Here:
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई
ILT20 सीजन 4 का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल