Rohit Sharma ODI Captaincy: रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के पीछे टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने जो कारण बताया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। रोहित शर्मा के पूर्व साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व प्लेयर मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा से संन्यास लेने की बात कह डाली है।
'टीम से हट जाना चाहिए...' कप्तानी छीनने के बाद किसने रोहित शर्मा के लिए कही ये बड़ी बात? हेड कोच गौतम गंभीर पर भी साधा निशाना

Table of Contents
Rohit Sharma ODI Captaincy: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा देने का फैसला भारतीय फैंस के साथ-साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी काफी शॉकिंग फैसला रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी।
रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के पीछे टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने जो कारण बताया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। अब रोहित शर्मा के पूर्व टीममेट और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने बीसीसीआई के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए रोहित शर्मा को ये सलाह दे डाली है कि वो टीम को खुद ही छोड़ दें। साथ ही साथ मनोज तिवारी ने हेड कोच गौतम गंभीर पर भी तंज कस डाला है।
Rohit Sharma इस अपमान के हकदार नहीं: मनोज तिवारी
रोहित शर्मा के पूर्व साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व प्लेयर मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा से संन्यास लेने की बात कह डाली है। क्रिक ट्रैकर को दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि टीम मैनेजमेंट या बीसीसीआई आगे के लिए जिस टीम इंडिया के बारे में सोच रही है उसमें रोहित शर्मा का कोई जिक्र है। अब सब कुछ उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। अगर मैं रोहित शर्मा की जगह होता तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से संन्यास लेने के बारे में सोचता। उनके जैसा खिलाड़ी इस तरह के अपमान का हकदार नहीं है।'
🚨 Rohit and Kohli Retirement in ODI 🚨
— BCCI Updates (@realbcciupdates) October 8, 2025
Manoj Tiwary Said: " they don't want different captains for different formats. That indirectly means they're looking to make Shubman Gill the captain across all formats. But let's keep that thought aside for a moment and ask, why make this… pic.twitter.com/ziV7nydSd8
Rohit Sharma को खुद टीम से हट जाना चाहिए: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, उन्होंने सिर्फ एक ICC ट्रॉफी नहीं जीती बल्कि दो जीतीं है। वनडे वर्ल्ड कप में भी वो जीत के काफी करीब पहुंच गए थे, कप्तान और खिलाड़ी, दोनों ही रूपों में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। और ये भी न भूलें कि उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी भी हैं। इन सबके बाद, उनके साथ ऐसा व्यवहार बिल्कुल सही नहीं है। पर्सनली, मुझे नहीं लगता कि इस तरह के अपमान के बाद से उन्हें आगे खेलना चाहिए। अगर आप मुझसे पूछें, तो बेहतर होगा कि उन्हें टीम से बाहर करने से पहले, वह खुद ही हट जाए। कम से कम इस तरह, वो अपनी गरिमा बरकरार रख पाएंगे।"

Rohit Sharma का वनडे कप्तानी में रिकॉर्ड
बात करें रोहित शर्मा की कप्तानी की तो जिस तरह विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सफलतम कप्तान में से एक रहे हैं उसी तरह रोहित शर्मा का भारत के लिए वनडे कप्तानी में कोई तोड़ नहीं है। वनडे कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अपने आप में बहुत कुछ कहता है। उन्होंने भारत को वनडे क्रिकेट में 75% मैचों में जीत दिलाई है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल तक बिना किसी हार के 'अजेय' बढ़त हासिल की और बिना कोई मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी जीता।

मनोज तिवारी ने गंभीर पर साधा निशाना
इस दौरान मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं बस ये सोच सकता हूं कि इसकी एक ही वजह है कि जो भी इस समय टीम को चला रहा है, वो सभी युवा खिलाड़ियों को अपने कार्यकाल में रखना चाहता है, ताकि वो पूरी तरह से उनपर नियंत्रण रख सके।" बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 4 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने की घोषणा की। अगरकर ने शुभमन गिल को वनडे टीम के नया कप्तान घोषित किया। अगरकर ने इस दौरान बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहिली का 2027 विश्व कप में खेलना भी तय नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित-कोहली के लिए अहम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 19 अक्टूबर से खेलती नजर आएगी। पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर क, दूसरा 23 अक्टूबर को और तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित-कोहली के लिए ये दौरा आखिरी वनडे मुकाबला हो सकता है। इसके बाद से दोनों खिलाड़ी टी20 और टेस्ट की तरह वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। इसी के साथ रोहित-कोहली के प्रदर्शन पर इंडियन फैंस के साथ-साथ टीम सिलेक्टर्स की भी नजर रहेगी।