Amit Mishra Exclusive Interview with Sports Yaari: बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप बायकॉट करने के वक्त पाकिस्तान ने भी झूठी गीदड़-भभकी दिखानी शुरु कर दी कि वो भी टी20 वर्ल्ड कप को बहिष्कृत करेगा। इस मुद्दे पर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत की है जिसमें उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए अच्छी बात कि पाकिस्तान यहां न आए।
'Pakistan न आए तो...' T20 WC से पहले अमित मिश्रा ने Sports Yaari पर लगाई पाकिस्तान की क्लास! कही दिल की बात
Table of Contents
Amit Mishra Exclusive Interview with Sports Yaari: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। इस दौरान बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत आने से मना कर दिया था। जिसके बाद से आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया।
बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप बायकॉट करने के वक्त पाकिस्तान ने भी झूठी गीदड़-भभकी दिखानी शुरु कर दी कि वो भी टी20 वर्ल्ड कप को बहिष्कृत करेगा। इस मुद्दे पर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत की है जिसमें उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए अच्छी बात कि पाकिस्तान यहां न आए।
क्या बोले Amit Mishra?
टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान अभी भी ये धमकी दे रहा है कि वो इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा। जिसपर आखिरी फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी। इस मुद्दे पर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत करते हुए कहा,
'देखिए ये सब तो चलता रहेगा पर भारतीय क्रिकेट पर इस ड्रामे का कोई असर नहीं पड़ेगा हां उनको इस चीज से जरूर फर्क पड़ेगा। अगर वो नहीं आएंगे और नहीं खेलेंगे तो उनका घाटा ज्यादा है क्योंकि उनके पास लेने-देने के लिए कुछ हैं नहीं। न उनकी परफॉर्मेंस है, न वो कोई टूर्नामेंट जीत रहे हैं और न उनके पास कोई ढंग का प्लेयर है। हमें तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता बल्कि अगर वो न आए हमें तो ज्यादा खुशी है क्योंकि हमारे देश की जनता को अच्छा लगेगा अगर वो न खेलें तो।'

भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर हमेशा की तनाव चलता रहता है। जिसके कारण दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्ते काफी बेकार हैं। ऐसे में किसी भी आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में न तो भारत पाकिस्तान का दौरा करता है न ही पाकिस्तान भारत का दौरा करती है। दोनों ही देश के बीच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाते हैं।

कब खेला जाएगा IND vs PAK मैच?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि वो वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं। पीसीबी की ओर ये बयान दिया गया कि पाकिस्तान सरकार 30 जनवरी या 2 फरवरी तक ये बात साफ करेगी कि इस टूर्नामेंट में सलमान आगा की टीम खेलेगी या नहीं। आपको बता दें कि इन सारे ड्रामे से इतर पाकिस्तान टीम के टिकट हो चुके हैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड भी घोषित हो चुका है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को राहत! वॉशिंगटन सुंदर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट
एयरपोर्ट पर संजू सैमसन के लिए सिक्योरिटी गार्ड बने सूर्यकुमार यादव, BCCI का वीडियो हुआ वायरल