ENGW vs SAW: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
ENGW vs SAW: आईसीसी महिला विश्वकप में साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची पहली बार
ENGW vs SAW, 1st Semifinal of ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। टीम ने इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर पहली बार महिला विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम कभी लय हासिल नहीं कर पाई और अंततः उन्हें सेमीफाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा।
ENGW vs SAW: साउथ अफ्रीका ने 125 रनों से जीता मुकाबला
इस सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए महंगा साबित हुआ। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 319 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और पूरी टीम 194 रन पर सिमट गई। नतीजतन, साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला 125 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

ENGW vs SAW: साउथ अफ्रीका ने बनाए 319 रन
इस सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 143 गेंदों में 169 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वोल्वार्ड्ट के अलावा मारिजैन कप्प ने भी 42 रनों का अहम योगदान दिया। दोनों की शानदार साझेदारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 319 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

ENGW vs SAW: इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 1 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद नेट सीवर-ब्रंट और ऐलिस कैपसी ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई। लगातार विकेट गिरने से इंग्लैंड की पूरी टीम निर्धारित लक्ष्य से काफी दूर रह गई और अंततः साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला (ENGW vs SAW) 125 रनों से अपने नाम किया।
Read More Here: