ENGW vs BANW: बांग्लादेश को हराने में छूटे इंग्लैंड के पसीने, करीबी मुकाबले में दर्ज की 4 विकेट की जीत

इंग्लैंड को ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश पर जीत हासिल करने में पसीना छूटा। करीबी मुकाबले में हेदर नाइट की नाबाद 79 रन की पारी और चार्ली डीन के साथ साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

iconPublished: 07 Oct 2025, 10:17 PM
iconUpdated: 07 Oct 2025, 10:18 PM

ENGW vs BANW Highlights: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 गेंदें बाकी रहते चार विकेट से जीत हासिल की। मैच के दौरान इंग्लिश टीम को एक समय 78 पर पांच और 103 पर छह विकेट गंवाने का सामना करना पड़ा। लेकिन पूर्व कप्तान हेदर नाइट ने नाबाद 79 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला।

बांग्लादेश की तरफ से सोभना मोस्त्री ने 60 और राबिया खान ने 43 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे पाए। इंग्लैंड की तरफ से चार्ली डीन ने नाइट के साथ मिलकर 79 रन की अहम साझेदारी निभाई और टीम को इस मुकाबले (ENGW vs BANW) में जीत दिलाई।

ENGW vs BANW: बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत मजबूत नहीं रही और रुबिया हैदर (4) सबसे पहले आउट हुईं। लिंसी स्मिथ की फिरकी ने कप्तान निगार सुल्ताना को भी खाता नहीं खोलने दिया। इसके बावजूद शरमिन अख्तर (30) और सोभना मोस्त्री ने टीम को 50 के पार पहुंचाया।

Rabeya Khan plays a shot, Bangladesh vs England, Women's ODI World Cup, Guwahati, October 7, 2025

मोस्त्री ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए और टीम को 150 के पार पहुंचाया। निचले क्रम में राबिया खान ने 27 गेंद में 43 रन की आतिशबाजी करते हुए टीम को 178 रन तक पहुंचाया। इंग्लिश गेंदबाजों की तरफ से सॉफी एकलेस्टन ने तीन विकेट लिए, जबकि लिंसी स्मिथ, चार्ली डीन और एलिस कैप्सी ने दो-दो विकेट हासिल किए।

ENGW vs BANW: इंग्लैंड की बल्लेबाजी में आई मुश्किलें

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को मारुफा अख्तर ने शुरू में परेशान किया। उन्होंने एमी जोन्स (1) और टैमी ब्यूमॉन्ट (13) के विकेट लेकर बांग्लादेश को बढ़त दिलाने की कोशिश की। नाइट को कई बार आउट होने का खतरा रहा, लेकिन उन्होंने और कप्तान नेट सिवर ब्रंट (32) ने मिलकर टीम को संभाला।

Marufa Akter and Tammy Beaumont were part of an exciting new-ball battle, Bangladesh vs England, Women's ODI World Cup, Guwahati, October 7, 2025

ENGW vs BANW: हेदर नाइट की धमाकेदार पारी

नाइट ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने एलिस कैप्सी (20) के साथ 25 और फिर चार्ली डीन के साथ 79 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। नाइट ने 111 गेंद में 7 चौके और 1 छक्का की मदद से इंग्लैंड को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई। उनके प्रदर्शन ने इंग्लिश टीम की नैया पार लगाई और बांग्लादेश की चुनौती को नाकाम कर दिया।

READ MORE HERE:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बाबर आजम बने स्पिनर? सीरीज में दे सकते है सबको सरप्राइज

Prithvi Shaw: शतक मारने के बाद पृथ्वी शॉ ने खोया आपा, पूर्व टीम मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े