Paul Collingwood: इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पॉल कॉलिंगवुड पर तमाम गंभीर आरोप लगे हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पर लगे सेक्स स्कैंडल और टैक्स फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप, ऑडियो भी हुआ लीक!

Allegations On Paul Collingwood: इंग्लैंड को पहले वर्ल्ड कप (2010 टी20 वर्ल्ड कप) का खिताब जिताने वाले कप्तान पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे। हालांकि अब कॉलिंगवुड को बोर्ड के फ्यूचर प्लान से दरकिनार कर दिया गया है। पूर्व इंग्लिश कप्तान पर सेक्स स्कैंडल और टैक्स फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
बता दें कि इस साल यानी मई 2025 तक वह इंग्लैंड टीम की कोचिंग कार्यक्रम का हिस्सा थे। लेकिन बिगड़ते हालातों को देखते हुए उन्हें आग आने वाली एशेज सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया।
सेक्स स्कैंडल का लगा आरोप, ऑडियो लीक हुई (Paul Collingwood)
अप्रैल 2023 से कॉलिंगवुड पर अनुचित व्यवहार और यौन संबंधों को लेकर विवाद चल रहा है। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रेम स्वान ने पोडकास्ट एक ऑडिया रिकॉर्डिंग का जिक्र किया था। कथित तौक पर रिकॉर्डिंग में महिलाओं के संग लंबे वक्त तक निजी संबंधों के बारे में जिक्र किया गया था।

2022 के एशेज में हार के बाद कॉलिंगवुड की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वह बारबाडोस में समुद्र के किनारे एक महिला को किस करते हुए भी दिखे थे। इस घटना ने भी विवाद को और हवा दी थी।
टैक्स चोरी का भी लगा आरोप (Paul Collingwood)
बताते चलें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड पर टैक्स चोरी के भी आरोप लग चुके हैं। HM Revenue & Customs (HMRC) ने उनके खिलाफ लंबी जांच के बाद उनसे £196,000 (लगभग 2 करोड़ रूपये) की रकम का भुगतान करने के लिए कहा। जांच में पता चला था कि उन्होंने अपनी आय को गलत तरीके से पेश किया था।

पॉल कॉलिंगवुड का करियर (Paul Collingwood)
गौरतलब है कि पॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 68 टेस्ट, 197 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट में उन्होंने 4259 रन बनाए और 17 विकेट चटकाए। इसके अलावा वनडे में 5092 रन स्कोर किए और 111 विकेट लिए। बाकी टी20 इंटरनेशनल में 583 रन बनाए और 16 विकेट अपने नाम किए।
Read more: Virat Kohli: 'ऑफ स्टंप' की गेंद विराट कोहली के लिए फिर बनी मुश्किल! VIDEO ने बढ़ाई फैंस की टेंशन
Temba Bavuma: इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत आएंगे टेम्बा बावुमा, संभालेंगे कप्तानी