England Squad: इंग्लैंड ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का एलान किया। टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिला, जिसे आईपीएल 2026 के ऑक्शन में 13 करोड़ रुपये की कीमत मिली।
England Squad: आईपीएल में हुई करोड़ों की बारिश, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं मिली जगह! इंग्लैंड के फैसले से दुनिया हैरान
England Squad: इंग्लैंड ने मंगलवार (30 दिसंबर) को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड (Provisional Squad) जारी किया। टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले, जैसे आगामी विश्व कप में टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं टीम में उस हिटर बल्लेबाज को नहीं शामिल किया गया, जिसमें हाल ही में हुए आईपीएल 2026 के ऑक्शन में करोड़ों की कीमत मिली थी।
यहां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की, जो अपनी तेज-तर्रार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। लिविंगस्टोन का बैटिंग स्टाइल टी20 क्रिकेट को काफी सूट करता है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में नहीं रखा गया। इंग्लिश बल्लेबाज को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग यानी आईपीएल में करोड़ों की रकम इसलिए ही मिली क्योंकि वह सबसे छोटो फॉर्मेट के एक अच्छे बल्लेबाज हैं।
आईपीएल में हुई करोड़ों की बरसात (England Squad)
बता दें कि आईपीएल 2026 के ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि लिविंगस्टोन को ऑक्शन के पहले राउंड में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अगले राउंड में उन पर बड़ी बोली लगी।

लियाम लिविंस्टोन का टी20 करियर (England Squad)
वैसे तो लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन यहां हम उनके टी20 करियर की बात करेंगे। लिविंस्टोन ने अब तक 335 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 309 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28.15 की औसत और 144.84 के स्ट्राइक रेट से 7603 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 40 अर्धशतक निकले।

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का संभावित स्क्वॉड (England Squad)
हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग और ल्यूक वुड।
टूर्नामेंट में इंग्लैंड का शेड्यूल
| मैच | तारीख | प्रतिद्वंदी |
| पहला लीग मैच | 08 फरवरी | नेपाल |
| दूसरा लीग मैच | 11 फरवरी | वेस्टइंडीज |
| तीसरा लीग मैच | 14 फरवरी | बांग्लादेश |
| चौथा लीग मैच | 16 फरवरी | इटली |