England Squad: इंग्लैंड ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए जारी किया स्क्वॉड, बदल गया कप्तान; देखें पूरी टीम

England Squad: इंग्लैंड ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का एलान कर दिया। इस बार इंग्लिश टीम ने नए कप्तान को चुना है।

iconPublished: 30 Dec 2025, 01:31 PM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 01:54 PM

England Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को करीब आता देख इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का एलान कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि अभी इंग्लिश बोर्ड ने 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड (Provisional Squad) जारी किया है। इसका मतलब है कि टीम अभी अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है।

बता दें कि टीम में तेज गेंदबाज जोश टंग को शामिल किया गया है। यह पहला मौका है कि जब उन्हें टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है। जोश टंग ने अब तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला है। इसके अलावा स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी टीम का हिस्सा बनाया गया।

England squad

बदल गया कप्तान (England Squad)

आगामी टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड ने स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को कप्तान बनाया है। पिछले यानी 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में जोस बटलर ने इंग्लिश टीम की कमान संभाली थी। बटलर की कप्तानी में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बटलर की कप्तानी में खिताब जीता था।

Harry Brook

अब देखना दिलचस्प होगा कि ब्रूक की कप्तानी में इंग्लिश कैसा प्रदर्शन करती है। ब्रूक बीते कुछ वक्त से इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लिहाजा बड़े टूर्नामेंट में उन पर सभी की नजरें होंगी।

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का संभावित स्क्वॉड (England Squad)

हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग और ल्यूक वुड।

टी20 विश्व कप में इंग्लैंड का शेड्यूल (England Squad)

मैच तारीख प्रतिद्वंदी
पहला लीग मैच 08 फरवरी नेपाल
दूसरा लीग मैच 11 फरवरी वेस्टइंडीज
तीसरा लीग मैच 14 फरवरी बांग्लादेश
चौथा लीग मैच 16 फरवरी इटली

Read more: Test XI of 2025: ऑस्ट्रेलिया ने किया साल की बेस्ट 11 का ऐलान, स्मिथ-कमिंस और सिराज को नहीं मिली जगह; राहुल-गिल सहित ये खिलाड़ी शामिल

Suryakumar Yadav: आशीर्वाद के लिए तिरुपति की वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे सूर्यकुमार यादव, वाइफ देविशा भी आई नजर; देखें VIDEO

WPL 2026 से पहले गुजरात जायंट्स की कप्तान का हुआ ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी