Liam Dawson: इंग्लैंड टेस्ट टीम में करीब 3000 दिन बाद वापसी करने वाले लियाम डॉसन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए 'काल' साबित हुए।
Liam Dawson का धाकड़ कमबैक... 3000 दिन बाद की वापसी; आते ही बने यशस्वी जायसवाल के लिए बने 'काल'

Liam Dawson Comeback After 3000 Days, Yashasvi Jaiswal Wicket: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले के जरिए इंग्लिश स्पिनर लियाम डॉसन (Liam Dawson) ने करीब 3000 दिन बाद टेस्ट टीम में वापसी की। लंबे वक्त बाद वापसी करने वाले डॉसन अपने सिर्फ दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल के लिए 'काल' बन गए।
शानदार बैटिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल को लियाम डॉसन ने पवेलियन की राह दिखाई, जिसके चलते टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। जायसवाल 107 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
Liam Dawson का शानदार कमबैक
बता दें कि लियाम डॉसन ने करीब 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की। लियाम को शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया गया। बशीर लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए थे। डॉसन ने दिसंबर, 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था और वह मैनचेस्टर में अपने करियर का सिर्फ चौथा टेस्ट खेल रहे हैं।
Nearly 3,000 days on from his last Test match, Liam Dawson is on to bowl at Old Trafford 😍 pic.twitter.com/BBlW5t0yh7
— Hampshire Cricket (@hantscricket) July 23, 2025
जायसवाल ने दी मजबूत शुरुआत
भारत ने जायसवाल के रूप में दूसरा विकेट 41वें ओवर में खोया। जायसवाल ने पहले विकेट के लिए राहुल के साथ मिलकर 94(180 गेंद) और दूसरे विकेट के लिए 26(61 गेंद) रनों की साझेदारी की। जायसवाल की इस पारी ने टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की।
Yashasvi Jaiswal continues his impressive run with the bat ✨
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
He gets to his 12th Test half-century 👏👏
💯 up for #TeamIndia
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/zUi3A5KD5c
सीरीज में पीछे है टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी। इसके बाद लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत अपने नाम कर सीरीज में बढ़त बना ली।