Liam Dawson का धाकड़ कमबैक... 3000 दिन बाद की वापसी; आते ही बने यशस्वी जायसवाल के लिए बने 'काल'

Liam Dawson: इंग्लैंड टेस्ट टीम में करीब 3000 दिन बाद वापसी करने वाले लियाम डॉसन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए 'काल' साबित हुए।

iconPublished: 23 Jul 2025, 07:28 PM
iconUpdated: 23 Jul 2025, 11:34 PM

Liam Dawson Comeback After 3000 Days, Yashasvi Jaiswal Wicket: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले के जरिए इंग्लिश स्पिनर लियाम डॉसन (Liam Dawson) ने करीब 3000 दिन बाद टेस्ट टीम में वापसी की। लंबे वक्त बाद वापसी करने वाले डॉसन अपने सिर्फ दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल के लिए 'काल' बन गए।

शानदार बैटिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल को लियाम डॉसन ने पवेलियन की राह दिखाई, जिसके चलते टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। जायसवाल 107 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।

Liam Dawson का शानदार कमबैक

बता दें कि लियाम डॉसन ने करीब 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की। लियाम को शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया गया। बशीर लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए थे। डॉसन ने दिसंबर, 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था और वह मैनचेस्टर में अपने करियर का सिर्फ चौथा टेस्ट खेल रहे हैं।

जायसवाल ने दी मजबूत शुरुआत

भारत ने जायसवाल के रूप में दूसरा विकेट 41वें ओवर में खोया। जायसवाल ने पहले विकेट के लिए राहुल के साथ मिलकर 94(180 गेंद) और दूसरे विकेट के लिए 26(61 गेंद) रनों की साझेदारी की। जायसवाल की इस पारी ने टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की।

सीरीज में पीछे है टीम इंडिया

गौरतलब है कि टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी। इसके बाद लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत अपने नाम कर सीरीज में बढ़त बना ली।

Read more: आखिर कब मिलेगा मौका? 3 साल से ये खिलाड़ी इंडियन स्क्वॉड का हिस्सा; पर अभी तक नहीं मिली डेब्यू कैप, संकट में करियर!

'गिल ने इज्जत कमाने का मौका गंवाया...' इस भारतीय दिग्गज ने सरेआम कप्तान शुभमन को किया बेइज्जत, किस बात पर भड़के?

मैनचेस्टर में टीम इंडिया की जीत तय! इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कर दी बहुत बड़ी गलती, आंकड़ों ने दी गवाही

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के जैसा होगा इस शादीशुदा पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाल? वाइफ ने लगाए गंभीर आरोप

Follow Us Google News