इंग्लैंड के खिलाड़ी ने खुलेआम कर दी बाबर आजम की 'बेइज्जती', मुंह दिखाने लायक नहीं बचा पाकिस्तानी बल्लेबाज

Babar Azam: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने पाकिस्तान के बाबर आजम को खुलेआम बेइज्जत कर दिया।

iconPublished: 15 May 2025, 12:03 PM
iconUpdated: 15 May 2025, 11:34 PM

Sam Billings Shame Babar Azam: पाकिस्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (2025) की दोबारा शुरुआत 17 मई, शनिवार से होगी। पाकिस्तान में खराब हालात के चलते विदेशी खिलाड़ियों ने फौरन अपने घर वापस लौटने का फैसला किया था। अब इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स, जो पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे थे, उन्होंने खुलेआम बाबर आजम (Babar Azam) की 'बेइज्जती' कर दी।

क्या बोले सैम बिलिंग्स?

दरअसल सैम बिलिंग्स ने पीएसएल 2025 में सबसे तेज और सबसे धीमे अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। अब तक सीजन में सबसे तेज फिफ्टी सैम बिलिंग्स ने 19 गेंदों में लगाई। वहीं सबसे धीमी फिफ्टी बाबर आजम ने 47 गेंदों में लगाई।

दोनों फिफ्टी की मदद से टीमों ने जीता मैच (Babar Azam)

बता दें कि भले ही बाबर ने सबसे धीमी फिफ्टी लाई और सैम बिलिंग्स ने सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कमाल किया, लेकिन दोनों ही परिस्थिति में टीमों ने जीत दर्ज की। लाहौर कलंदर्स के सैम बिलिंग्स ने 13 अप्रैल को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 19 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन स्कोर किए थे। मुकाबले में लाहौर ने 79 रनों से जीत दर्ज की थी।

वहीं पेशावर जल्मी के कप्तान Babar Azam ने 02 मई को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 47 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। मुकाबले में बाबर की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

आईपीएल की तरह पीएसएल भी हुआ था स्थगित

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल की तरह पीएसएल भी स्थगित हुआ था। फर्क इतना था कि इंडियन प्रीमियर लीग को सिर्फ एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद दोनों ही टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू हो रहे हैं।

Read more:

Gautam Gambhir के लिए Jasprit Bumrah बन सकते हैं रोड़ा? कोहली-रोहित के जाने के बाद इस युवा को मिल सकती है टेस्ट टीम की कप्तानी

Follow Us Google News